चावल का स्टॉक समाप्त होने से पारू में स्कूलों में मध्याह्न भोजन ठप

Midday meals stopped in schools

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 7:45 PM

बीते चार दिनों से स्कूलों में नहीं बन रहा मध्याह्न भोजन

मुजफ्फरपुर. जिले के पारू प्रखंड में एसएफसी में चावल का स्टॉक समाप्त हो जाने के कारण स्कूलाें में मध्याह्न भोजन का संचालन बंद हो गया है. स्कूलों में जो चावल का स्टॉक था. उससे कुछ दिनों तक मध्या्हन भोजन बना, अब चावल समाप्त होने के बाद बच्चों को बिना भोजन कराये ही घर भेजा जा रहा है. संंबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने मध्याह्न भोजन योजना विभाग को इसकी सूचना दी है. मध्याह्न भोजन योजना कार्यालय की ओर से बताया गया कि एसएफसी में चावल का स्टॉक समाप्त है. बताया गया है कि दो दिनों में चावल आ जायेगा. इसके बाद स्कूलों को आपूर्ति की जायेगी. इधर, औराई प्रखंड में 202 स्कूलों में से 135 स्कूलों में डाेर स्टेप डिलीवरी के तहत खाद्यान्न का आपूर्ति की जानी है. डीएसडी का लापरवाही के कारण स्कूलों को ससमय खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है. इस कारण मध्याह्न भोजन योजना के संचालन में कठिनाई हो रही है.

आइवीआरएस पर रिपोर्ट नहीं देने वाले तीन स्कूल के प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई :

स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजन की प्रतिदिन निदेशालय स्तर से समीक्षा की जाती है. इसके तहत प्रत्येक स्कूल के प्रधानाध्यापक को निदेशालय की ओर से आइवीआरएस से कॉल कर रिपोर्ट मांगा जाता है. निदेशालय की ओर से कॉल किये जाने के बाद कांटी प्रखंड के प्रावि दरियापुर, मुशहरी प्रखंड के प्रावि सादपुरा मुशहर टोला और सकरा प्रखंड के न्यू प्रावि गन्नीपुर यज्ञशाला के प्रधानाध्यापक का सात दिनों का वेतन कटौती का आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version