मीनापुर के मजदूर की गुजरात में गला दबाकर हत्या
गुजरात के कच्छ में मीनापुर के मजदूर की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. मृतक की शिनाख्त राघोपुर पंचायत के कंठ विशनपुर गांव के शम्भू राम (50) के रूप में हुई है.
करीब 20 वर्षों से माली का काम करता था मजदूर बेटा सीआइएसएफ में है जवान, मुंबई में है तैनात प्रतिनिधि, मीनापुर गुजरात के कच्छ में मीनापुर के मजदूर की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. मृतक की शिनाख्त राघोपुर पंचायत के कंठ विशनपुर गांव के शम्भू राम (50) के रूप में हुई है. उसका एकलौता पुत्र अजीत कुमार मुंबई में सीआइएसएफ में तैनात है. घटना के बाद परिजन गुजरात के लिए प्रस्थान कर गये हैं. पुत्र अजीत ने बताया कि उनके पिता 20 वर्षों से गुजरात के कच्छ जिले के अंजार में वेलस्पन कम्पनी में मजदूरी करते थे. वहां वे फूलों में पटवन करते थे. मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि उनकी हत्या गला दबाकर कर दी गयी है. उनके साथ रहने वाले लोगों ने फोन कर घटना की सूचना दी. मृतक के पुत्र की मानें तो उनके पिता मिलनसार थे. किसी से विवाद नहीं था. हत्या कैसे हुई, किसने की, यह समझ में नहीं आ रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उसे एक पुत्र व दो पुत्री है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है