Bihar Liquor: मुजफ्फरपुर में पकड़ी गई मिनी शराब फैक्ट्री, उत्पाद विभाग ने किया ध्वस्त

उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर में नकली विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का खुलासा करते हुए उसे ध्वस्त कर दिया है. मौके से टीम ने भारी मात्रा में स्पिरिट और शराब बरामद की है.

By Anand Shekhar | August 29, 2024 8:26 PM

Bihar Liquor: मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी के किनारे शेखपुर ढाबा पर चल रही एक मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री को ड्रोन कैमरे की मदद से पकड़ा गया है. यह कार्रवाई उत्पाद निरीक्षक शिवेंद्र कुमार और ड्रोन प्रशिक्षक जेपी यादव के नेतृत्व में की गई. ढाब में बनाये गये झोपड़ी के अंदर से नकली विदेशी शराब बनाने की स्पिरिट, ट्रेटा पैक, ढक्कन, बोतल, पैकिंग मशीन समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. शराब माफिया उत्पाद टीम के पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो गया था. उसको चिन्हित कर लिया गया है. वह शेखपुर ढाब का रहने वाला पप्पू सहनी है, उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

स्पीड बोट व ड्रोन की मदद से की गए छापेमारी

उत्पाद इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया कि दियारा में हाई स्पीड बोट व ड्रोन कैमरे की मदद से लगातार चुलाई व विदेशी शराब के अड्डे पर छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में शेखपुर ढाब में ड्रोन कैमरे की मदद से एक नकली विदेशी शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गयी है. दियारा में जब ड्रोन कैमरा एक झोपड़ी के पास पहुंची तो वहां कुछ संदिग्ध गतिविधि दिखाई दिया. कैमरा नीचे लाया गया तो पता चला कि वहां विदेशी शराब को लेकर सामान बिखरे पड़े थे. इसके बाद टीम हाई स्पीड बोट की मदद से मौके पर पहुंची. इस बीच धंधेबाज मौके से फरार हो गया.

बरामद हुई ये सामग्री

झोपड़ी से एक गैलन स्पिरिट करीब 35 लीटर , 65 पीस ट्रेटा पैक शराब ऐट पीएम ब्रांड , 200 पीस खाली बोतल, 250 पीस ढक्कन, ऑफिसर चॉइस ब्रांड का 180 एमएल का 20 पाउच, विदेशी शराब पैकिंग करने वाली इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, खाली नया बोतल 80 पीस समेत अन्य सामान बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Muzaffarpur News: मंदिर जा रही थी महिला, तभी बाइकर्स गैंग ने झपट ली सोने की चेन

धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

उन्होंने बताया कि धंधेबाज को चिह्नित किया गया है. शेखपुर ढाब के रहने वाले पप्पू सहनी है. यह पूर्व में भी शराब बनाने का काम कर रहा था. उसके खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया गया कि नकली शराब बनाने के लिए धंधेबाज स्पिरिट में जब्त ट्रेटा पैक शराब मिलाते. उन दोनो के मिश्रण के बाद ब्रांडेड कंपनी के बोतलों में पैक कर देते हैं. इसके बाद इलाके में सप्लाई करते. इंस्पेक्टर का कहना है कि शराब बनाने के जगह को नष्ट किया गया है.

इस वीडियो को भी देखें: बिहार में विधायक की प्रणी भी सेफ नहीं!

Next Article

Exit mobile version