आज आरडीएस कॉलेज में मिनी मैराथन
आज आरडीएस कॉलेज में मिनी मैराथन
मुजफ्फरपुर.
आर्ट ऑफ गिविंग मुजफ्फरपुर यूनिट व मुजफ्फरपुर वॉलीबॉल संगठन के संयुक्त तत्त्वावधान में एजुकेशन फॉर ऑल के लिए मिनी मैराथन आज होगी. 25 जनवरी को रामदयालु स्थित आरडीएस कॉलेज में इसे आयोजित करेंगे.आर्ट ऑफ के जिला संयोजक करुणेश कुमार ने बताया कि यह तीन किलोमीटर का होगा. इसमें सभी उम्र के बच्चे भाग ले सकेंगे. डेढ़ सौ ने पंजीयन कराया है. मैराथन दौड़ का आयोजन 30 जिलों में एक साथ एजुकेशन फॉर ऑल के थीम के साथ करा रहे हैं. इस अवसर पर सभी प्रतिभागी को जिला यूनिट के तरफ से टीशर्ट और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है