सर्द पछुआ हवा से कनकनी बढ़ी, 6 डिग्री पर पहुंचा रात का पारा
48 घंटे से न्यूनतम तापमान छह डिग्री पर स्थिर है. जिस वजह से सिहरन वाली ठंड से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं.
मुजफ्फरपुर.
सर्द पछुआ हवा से कनकनी बढ़ गयी है. बीते 48 घंटे से न्यूनतम तापमान छह डिग्री पर स्थिर है. जिस वजह से सिहरन वाली ठंड से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम छह डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. जो सामान्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली पछुआ
6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दिनों में दिन में थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन शाम से लेकर सुबह तक लोगों को कनकनी की संभावना है. पहाड़ों में बर्फबारी का असर बिहार के शहरों में दिखाई दे रहा है. उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं से पारा गिर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है