सिलौत स्टेशन की गुमटी 92-सी के पास बने बाइपास

जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी निषाद ने पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 10:11 PM

मुजफ्फरपुर. जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी निषाद ने सिलौत रेलवे स्टेशन के गुमटी 92-सी के पास अंडरपास बनाने के बाद कार्य शुरू करने को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है. कहा है कि पहले गुमटी के पास अंडरपास बनाया जाए, इसके बाद ही कार्य शुरू हो. दरअसल, सिलौत रेलवे स्टेशन सोनपुर डिविजन के पास गुमटी नंबर 92-सी के रास्ते के पास रेलवे का काम शुरू हो रहा है. जिससे गुमटी वाला रास्ता बंद हो जाएगा. इसकी वजह से आसपास के क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को समस्या होने लगेगी. सिलौत व आसपास के गांव का संपर्क मनियारी से टूट जाएगा. मनियारी हाई स्कूल व मनियारी सब्जी मंडी जाने का रास्ता बंद हो जाएगा. ग्रामीणों ने जलशक्ति मंत्री को पत्र लिख कर समस्या का निदान कराने का आग्रह किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version