जुलाई के पहले सप्ताह में नगर विकास मंत्री का मुजफ्फरपुर दौरा, मेयर ने दिया न्योता
जुलाई के पहले सप्ताह में नगर विकास मंत्री का मुजफ्फरपुर दौरा, मेयर ने दिया न्योता
-पटना में मिलीं निर्मला साहू, स्मार्ट सिटी व निगम के पदाधिकारी व कर्मियों की कार्यशैली की शिकायत की -अक्टूबर में होंगे पदाधिकारियों के तबादले, फिलहाल वर्तमान सिस्टम से ही काम मुजफ्फरपुर. स्मार्ट सिटी के बेतरतीब घटिया गुणवत्ता के साथ हो रहे निर्माण सहित शहर की अन्य समस्याओं को लेकर बुधवार को महापौर निर्मला साहू नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन से मिली. सुबह-सुबह आवास पर ही मंत्री ने महापौर से मिल एक-एक समस्याओं को जाना-समझा. मेयर ने नगर निगम के पदाधिकारी, इंजीनियर व कर्मियों की कार्यशैली को लेकर भी शिकायत की है. बरसात को लेकर आधी-अधूरी तैयारी से लोगों को होने वाली परेशानी का जिक्र करते हुए मेयर ने कहा कि अभी जिस तरीके की स्थिति है, उसमें बारिश हो गयी, तो कोई ऐसी गली व मोहल्ला नहीं होगा, जहां जलभराव नहीं हो. बताया कि निगम का जो ऑफिस है, वह भी बारिश में डूब सकता है. मेयर की समस्याएं सुनने के बाद मंत्री ने कहा कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में मुजफ्फरपुर में वह दौरा करेंगे. डीएम सहित निगम के प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग कर सभी समस्याओं पर बातचीत होगी. मुजफ्फरपुर को बेहतर बनाना सरकार की प्राथमिकताएं में है. इसलिए, मुजफ्फरपुर को ठीक करने के लिए जो भी आवश्यक कदम हैं. उसे उठाया जायेगा. वहीं, अधिकारी व इंजीनियरों के तबादले के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि जून में कोई तबादला नहीं होगा. अक्टूबर में तबादले पर विचार करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है