संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के पुरानी गुदरी इलाके के रहने वाले एक शराबी ने अपने नाबालिग पुत्र को शराब की खरीदारी करने के लिए धंधेबाज के ठिकाने पर भेजा था. इस बीच नगर थाने की गश्ती पुलिस मौके पर पहुंच गयी. शराब धंधेबाज व खरीददार पुलिस टीम को देखकर मौके से फरार हो गया. लेकिन, पिता के लिए शराब खरीदने पहुंचा नाबालिग पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसको थाने लाया गया. करीब दो घंटे तक शराब धंधेबाज के बारे में पूछताछ की गयी. इसके बाद पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. नाबालिग ने पुरानी गुदरी इलाके के तीन शराब धंधेबाज के बारे में पुलिस को जानकारी दी है. इसके आधार पर छानबीन की जा रही है. इधर, नगर थाने की पुलिस ने पुरानी गुदरी बहलखाना रोड में छापेमारी कर 35 लीटर चुलाई शराब के साथ धंधेबाज को दबोच लिया है. वह मिठनपुरा थाना के रामबाग चकबासु मोहल्ले का रहने वाला है. मामले को लेकर गिरफ्तार धंधेबाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसको कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. छह लीटर विदेशी शराब के साथ धंधेबाज को दबोचा मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाने की पुलिस ने संत रविदास कॉलोनी में छापेमारी कर छह लीटर विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान कन्हौली विष्णुदत्त संत रविदास कॉलोनी निवासी संतोष राम के रूप में की गयी है. पीएसआइ मिथुन कुमार के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस का कहना है कि पकड़ाये धंधेबाज के पास से बरामद झोला की तलाशी ली गयी तो उसमें 180 एमएल का 33 बोतल विदेशी शराब मिला. सभी का बैच नंबर खरोचा हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है