बदमाशों ने मॉर्निंग वाक कर रहे लोगों के साथ की मारपीट

सरैया़ थाना क्षेत्र के बखरा कमलपुरा पथ में शुक्रवार की सुबह एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने मॉर्निंग वाक पर अकेले निकले आधा दर्जन लोगों के साथ मारपीट की़ घटना में एक पीडीएस विक्रेता विमलेश पासवान गिर जाने से जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 1:24 AM

सरैया़ थाना क्षेत्र के बखरा कमलपुरा पथ में शुक्रवार की सुबह एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने मॉर्निंग वाक पर अकेले निकले आधा दर्जन लोगों के साथ मारपीट की़ घटना में एक पीडीएस विक्रेता विमलेश पासवान गिर जाने से जख्मी हो गये. विमलेश पास के मुंह के बल गिरने के कारण आंख और चेहरा जख्मी हो गया. मामले में पीड़ित और स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग 4 बजे बखरा पुरानी बाजार से कमलपुरा कोठी तक महिला-पुरुष टहल रहे थे. तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाश युवक अकेले टहलते और आते-जाते लोगों को चलती गाड़ी से लप्पड़-झप्पड़ करने लगे. लोग अचानक पीछे से हाथ लगते ही गिर जाते थे. अहले सुबह ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्राएं को भी बदमाशों ने निशाना बनाया़ वहीं मामले की सूचना पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सरैया पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी को खंगाल कर आरोपी की गिरफ्तारी की कवायद कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version