17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूटीएस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पूछताछ में लगे एलइडी को बदमाशों ने तोड़ा

यूटीएस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पूछताछ में लगे एलइडी को बदमाशों ने तोड़ा

-मंगलवार की देर रात हुई तोड़फोड़ की घटना

मुजफ्फरपुर.

जंक्शन के यूटीएस भवन में काउंटर संख्या-9 के बगल में यात्रियों के सहयोग के लिये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पूछताछ की व्यवस्था है. मंगलवार की देर रात कुछ बदमाशों ने काउंटर के सामने लगे एलइडी को पूरी तरह से तोड़ दिया जिससे एलइडी का पूरा स्क्रीन टूट गया.

घटना की जानकारी होने के बाद रेल अधिकारियों से लेकर आरपीएफ की हलचल तेज हो गयी. आरपीएफ की ओर से मामले में छानबीन भी शुरू कर दी गयी है. बुधवार को सीसीटीवी कैमरा को भी देखा गया. मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से कुछ स्पष्ट नहीं हो रहा है, दूसरे बिंदुओं पर जांच की जा रही है. दूसरी ओर एलइडी के टूटने के कारण सुबह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पूछताछ सेवा लगभग ठप रही.

बता दें कि दो महीना पहले भी जंक्शन पर फर्जी टिकट एक्सचेंज करने वाले गिरोह सक्रिय थे. मामला सामने आने के बाद भी कमजोर कैमरा होने के कारण यूटीएस के पास संदिग्ध की पहचान नहीं हो सकी. वर्षों से जंक्शन पर 2 मेगा पिक्सल कैमरा लगा है. इस कारण फुटेज स्पष्ट नहीं मिलता है. सुरक्षा को लेकर यह बड़ी चूक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें