कागज का बंडल थमाकर बदमाशों ने 20 हजार ठगे
कागज का बंडल थमाकर बदमाशों ने 20 हजार ठगे
शरफुद्दीनपुर स्थित पीएनबी बैंक की शाखा में हुई घटना प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के शरफुद्दीनपुर स्थित पीएनबी बैंक की शाखा में सोमवार को एक महिला से दो बदमाशों ने 20 हजार रुपये की ठगी कर ली. उसके बाद बदमाश वहां से भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. महिला गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ की सरिता देवी है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार को घरेलू काम के लिए 20 हजार रुपये की निकासी की थी. वहीं दो युवकों ने काले रंग की पॉलीथिन में नोटों की गड्डी का एक बंडल दिया. उसने कहा कि इसमें दो लाख रुपये हैं. आप बाहर आकर हमको दे दीजियेगा. इसके बदले में उसने उससे 20 हजार रुपये ले लिये. बाहर आने के बाद काफी देर बाद जब वह नहीं आया, उसके बाद उसने पॉलीथिन खोला तो उसमें कागज का बंडल था. उसके बाद उसने थाना में शिकायत की. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस गयी थी. सीसीटीवी में दोनों संदिग्ध दिख रहे हैं. जांच कर दोनों की पहचान कराई जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है