बदमाशों ने की गोली मारकर युवक की हत्या

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साहेबगंज परिसर में बने मंच पर रविवार को बदमाशों ने नवानगर निजामत निवासी सुधीर ठाकुर के पुत्र हिमांशु कुमार (29) की गोली मारकर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 9:22 PM

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे थे पांच युवक करीब डेढ़ बजे युवक को गोली मारकर सभी युवक भागे पुलिस ने युवक के पिता का बयान दर्ज किया प्रतिनिधि, साहेबगंज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साहेबगंज परिसर में बने मंच पर रविवार को बदमाशों ने नवानगर निजामत निवासी सुधीर ठाकुर के पुत्र हिमांशु कुमार (29) की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने पिता का बयान दर्ज किया़ वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराह्न करीब एक बजे मृतक समेत पांच युवक उस मंच पर पहुंचे और मंच के एक कोने पर बैठ गये. इसके बाद करीब डेढ़ बजे हिमांशु ठाकुर को गोली मारकर सभी युवक भाग निकले. गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे, तो देखा कि युवक मंच पर अचेत पड़ा है. पुलिस ने युवक को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया़ थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया. वहां दो जोड़ी चप्पल पड़ी थी, जिसमें से एक जोड़ी चप्पल हिमांशु कुमार की और दूसरी जोड़ी चप्पल बदमाशों की बतायी जा रही है. हत्या के मामले में जमानत पर था युवक बताया जा रहा है कि वर्ष 2013 में नवानगर के चौकीदार संजय कुमार के पुत्र नित्यम कुमार की मुजफ्फरपुर में हत्या कर दी गयी थी, जिसमें युवक सजायाफ्ता था. बहरहाल वह जमानत पर था. एसडीपीओ कुमार चंदन ने थानाध्यक्ष के साथ मृतक के घर पहुंचे और पिता से पूछताछ की. बताया कि पुलिस ने मृतक के पिता का बयान भी दर्ज किया, परंतु पुलिस ने अनुसंधान में बाधा आने की बात कहकर कुछ भी बताने से परहेज किया. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने कॉल डिटेल्स, सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य सूचनाओं के आधार पर गोली मारने वालों की पहचान कर ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version