प्रधान डाकघर में अधिवक्ता से बदमाशों ने छीने चार लाख रुपये
कंपनीबाग स्थित प्रधान डाकघर में अपराधियों ने अधिवक्ता सुनील कुमार ओझा से चार लाख रुपये छीन लिये. रुपये झोले में रखे थे.
संवाददाता, मुजफ्फरपुर कंपनीबाग स्थित प्रधान डाकघर में अपराधियों ने अधिवक्ता सुनील कुमार ओझा से चार लाख रुपये छीन लिये. रुपये झोले में रखे थे. घटना गुरुवार दोपहर ढाई बजे के करीब हुई. बाइक सवार तीन अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. झोला छीनने के बाद दो अपराधी बाइक पर सवार होकर जूरन छपरा की ओर भाग निकले. वहीं, एक बदमाश पैदल ही गली के रास्ते फरार हो गया. छिनतई के बाद पीड़ित अधिवक्ता शोर मचाते हुए अपराधियों के पीछे दौड़े लेकिन, बदमाश पकड़ में नहीं आ सके. घटना के बाबत उन्होंने नगर थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी. थानेदार शरत कुमार ने जांच के लिए दारोगा प्रवीण कुमार व टीम को प्रधान डाकघर भेजा. पुलिस ने वहां सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसमें छिनतई करते हुए अपराधियों की तस्वीर कैद मिली है. पुलिस बदमाशों की शिनाख्त कर रही है. अधिवक्ता सुनील कुमार ओझा ने बताया है कि योगियामठ धोबिया गली में रहते हैं. उनकी बेटी देहरादून में एमडीएस की पढ़ाई कर रही है. उसी की कॉलेज फीस गुरुवार को जमा करने के लिए वह गये थे. वह दोपहर में हेड पोस्ट ऑफिस में रुपये निकासी करने आया था. चार लाख रुपये लेने के बाद पैसे झोले में रख लिये. इसमें बैंक ऑफ इंडिया के दो पासबुक, दो चेक बुक, पोस्ट ऑफिस का पासबुक व वकालत संबंधित कागजात रखे हुए था. वह रुपये निकाल कर हेड पोस्ट ऑफिस से बाहर निकला कि पीछे से आये बाइक सवार दो अपराधियों ने झपट्टा मारकर उनके हाथ से झोला छीन लिया. अधिवक्ता शोर मचाते हुए उसके पीछे दौड़ा लेकिन, बदमाश तेजी से बाइक भगाते हुए जूरन छपरा की ओर फरार हो गये. अधिवक्ता ने बताया कि अपराधियों का चेहरा खुला हुआ था. उनकी उम्र 25 साल से 32 साल के बीच में रहा होगा. पोस्ट ऑफिस के अंदर एक बदमाश कर रहा था रेकी पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आयी है कि अपराधी बैंक के अंदर से ही अधिवक्ता का पीछा कर रहा था. एक बदमाश पोस्ट ऑफिस के अंदर आगे-पीछे कर रहा था.जैसे ही वह रुपये निकासी के बाद झोला लेकर बाहर निकला. उसके पीछे से आया बदमाश झोला छीन कर फरार हो गया. तीसरा बदमाश कहां गायब हुआ, इसकी जानकारी पुलिस को नहीं मिली है. कोढ़ा गैंग के अपराधियों पर शक, पुलिस जुटा रही सुराग कोढ़ा गैंग के अपराधियों पर पुलिस को शक है. त्योहारी सीजन आते ही कोढ़ा गिरोह के अपराधी शहर में सक्रिय हो जाते हैं. ये बदमाश पोस्ट ऑफिस, बैंक व एटीएम के बाहर खड़े रहते हैं. रुपये निकासी कर बाहर निकलते ही झपट्टा मारकर, खुजली वाला पाउडर फेंक कर, सिक्का गिराकर झांसे में लेकर रुपये छीनकर फरार हो जाते हैं. पुलिस कोढ़ा गैंग के शातिरों का सुराग जुटाने के लिए शहर से सटे लॉज व गेस्ट हाउस में तलाशी अभियान चलाएगी. :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: विवि परिसर में पॉकेट से 50 हजार रुपये उड़ाए मुजफ्फरपुर. विवि परिसर स्थित एसबीआइ बैंक के बाहर एटीएम में पासबुक अपडेट करने के दौरान बदमाश ने रिटायर्ड कर्मचारी मो अब्बास के पॉकेट से 50 हजार रुपये उड़ा लिये. घटना के समय वह बैंक से रुपये निकासी करने के बाद बैंक परिसर में ही बाहर मशीन में पासबुक अपडेट करा रहे थे. इसी दौरान बदमाश ने उनके पॉकेट से रकम उड़ा ली. मो अब्बास कुढ़नी के सकरी सरैया के रहने वाले हैं.उन्होंने विवि थाने में अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानेदार इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है. बदमाश को चिन्हित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है