मुजफ्फरपुर.
रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली 14015 सद्भावना एक्सप्रेस में चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं. 4 दिसंबर को ट्रेन के एसी-टू, ए-1 कोच में बदमाशों ने यात्री का बैग उड़ा दिया. यात्री रजनीश कुमार ने इस बारे में रेलमदद व आरपीएफ के अधिकारियों से शिकायत की है. बताया है कि मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सुबह के चार बजे के करीब बैग चोरी हो गया. इसमें कैश राशि व मोबाइल था. मामले में आरपीएफ इस्ट सेंट्रल रेलवे ने छानबीन के लिए आरपीएफ पोस्ट मुजफ्फरपुर को सूचना फॉरवर्ड की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है