मिष्टी हत्याकांड : पुलिस ने काजल के प्रेमी को भेजा नोटिस, दर्ज होगा बयान
मिष्टी हत्याकांड : पुलिस ने काजल के प्रेमी को भेजा नोटिस, दर्ज होगा बयान
:: तीन दिन पहले अपने ही घर में साढ़े तीन वर्षीय मासूम बेटी को गला रेत कर काजल ने की थी हत्या
—————————मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग स्थित एफसीआइ गोदाम के पीछे अपने ही कमरे में तीन दिन पूर्व साढ़े तीन वर्षीय बच्ची मिष्टी की हत्या मामले में उसकी मां काजल कुमारी को जेल भेज दिया गया है. न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी नंदिनी के कोर्ट में पेशी के बाद काजल को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. इधर, पुलिस ने मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए काजल के प्रेमी रामपुर हरि निवासी संजीत कुमार को नोटिस भेजा है. कहा है कि वह पुलिस के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखे. हालांकि, काजल ने जेल जाने से पूर्व कोर्ट में भी हत्या की बात स्वीकार की है. उसने प्रेमी की भूमिका से इंकार किया है. अब आरोपित काजल को सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा. बता दें कि जेल जाते समय कोर्ट में उसके पति और भाई भी थे, लेकिन काजल ने किसी से भी बात करने से इंकार कर दिया. भाई के पूछने पर बस इतना कहा कि गलती हो गयी माफ करना.
प्रतिदिन घंटों प्रेमी से बात करती थी काजल, सीडीआर में मिले साक्ष्य :मिष्टी हत्याकांड की जांच में पुलिस ने पाया है कि काजल और संजीत प्रतिदिन फोन पर घंटों बात किया करते थे. पति के काम पर जाते ही कभी काजल तो कभी संजीत फोन करते थे. दोनों ओर से दर्जनों कॉल प्रतिदिन आते थे. पति के घर पर रहने या रात में फोन आने पर वह अगले दिन बात करने की बात कह बच निकलती थी. पुलिस की ओर से घटनास्थल से जब्त किए गए साक्ष्याें को फॉरेंसिक विभाग को सौंप दिया गया है. पुलिस को वहां से हत्या के लिए प्रयुक्त किया गया चाकू, बच्ची के खून का सैंपल, खून से सना कपड़ा समेत अन्य सामान मिले थे.
—————————-24 अगस्त को की थी हत्या, पति ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी
साढ़े तीन वर्षीय बच्ची मिष्टी की हत्या उसकी मां ने 24 अगस्त को की थी. हत्या के समय उसके पति मनोज लाल प्रतिदिन की तरह मिठाई दुकान पर काम करने गये हुए थे. काजल का प्रेमी बच्ची को नहीं अपनाना चाहता था. संजीत परिजनों से यह साझा नहीं करना चाहता था कि काजल शादी-शुदा है. इस कारण वह बच्ची को अपनाने से इंकार कर रहा था. उसने कहा था कि बच्ची को छोड़कर आओ. जब काजल बच्ची को छोड़कर जाती तो वह बार-बार अपनी मां से लिपट जा रही थी. साथ ही उसे जाने से रोक रही थी. काजल को प्रेमी के घर जाना था. इस कारण गुस्से में आकर उसने अपनी मासूम बेटी को चाकू से गला रेत कर मार डाला. —————————–मिष्टी हत्याकांड में पुलिस ने काजल के प्रेमी संजीत को नोटिस दिया है. कहा है कि वह पुलिस के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखे. आरोपित महिला ने स्वयं स्वीकार किया है कि उसने स्वयं बच्ची की हत्या की है. इसमें संजीत की भूमिका ने महिला ने इंकार किया है. इसके बाद भी पुलिस उसका पक्ष लेगी.
– अवधेश दीक्षित, सिटी एसपी, मुजफ्फरपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है