Loading election data...

एमआइटी के छात्र को इंफोसिस से 9.5 लाख का पैकेज

एमआइटी के छात्र को इंफोसिस से 9.5 लाख का पैकेज

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 8:14 PM
an image

मुजफ्फरपुर

. एमआइटी के आइटी ब्रांच के सत्र 2020-24 के छात्र गौतम कुमार पाण्डेय का चयन इंफोसिस में हुआ है. छात्र को कंपनी ने 9.5 लाख का सालाना पैकेज दिया है. उन्हें स्पेशलिस्ट प्रोग्रामर का पद दिया गया है. ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद गौतम चुने गये हैं. छात्र ने मैसूर स्थित इंफोसिस के कार्यालय में योगदान दे दिया है. चयनित छात्र ने अपने चयन पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लसेमेंट सेल की ओर से छात्रों के चयन के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. छात्र सासाराम का रहने वाला है. इससे पहले भी उसका चयन एक दूसरी कंपनी में चार लाख सालाना पैकेज पर हो चुका था. एमआइटी के प्राचार्य डॉ मिथलेश झा ने कहा कि यह गर्व की बात है.संस्थान के छात्र का चयन इंफोसिस जैसी बड़ी कंपनी में हुआ है. इसके पूर्व में भी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के छात्र प्रिंस पाण्डेय का चयन इंफोसिस में हुआ था. कई व छात्र चयन प्रक्रिया के अंतिम राउंड में हैं. संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के प्रभारी दीपक चौधरी, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के फैकल्टी कोऑर्डिनेटर प्रो विजय कुमार, प्रो चेतना सागर, प्रो नैंसी प्रिया, प्रो मनोज, प्रो गुलशन व डॉ उमर फारूक ने भी छात्र को बधायी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version