मुजफ्फरपुर
. एमआइटी के छात्रों ने स्टार्टअप में बिहार मल्टी नेशनल प्रोजेक्ट (बीएमएनपी) टीम ने “क्रिएटर्स माइंड ” के लिए 10 लाख का ग्रांट हासिल कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. यह उपलब्धि राज्य में नवाचार व उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के प्रयासों में एक अहम कदम है. इस अवसर पर बीएमएनपी टीम के मेंटर और स्टार्टअप सेल प्रभारी डॉ संजय कुमार ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा. बीएमएनपी टीम में विवेक कुमार, अमित राज, रौशन कुमार और अंशु कुमारी जैसे समर्पित विद्यार्थी शामिल हैं. स्टार्टअप सेल के समन्वयक राकेश कुमार ने भी टीम को उनकी इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई दी. कहा कि हमारा प्रयास होगा कि ””””क्रिएटर्स माइंड”””” को एक सफल वेंचर में बदलने के लिए उन्हें आवश्यक संसाधन, मार्गदर्शन व नेटवर्किंग के अवसर प्रदान किये जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है