मिथिला एक्सप्रेस पहले रि-शेड्यूल हुई फिर 129 किमी का सफर 236 मिनट में किया पूरा

Mithila Express was first rescheduled and then completed the journey of 129 km in 236 minutes.

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 8:43 PM

मुजफ्फरपुर एक घंटे 15 मिनट रि-शेड्यूल हुई फिर 129 किमी का सफर पूरा करने में 253 मिनट लगा दिए. इस तरह रक्सौल से मुजफ्फरपुर होते हुए हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या-13022) सोमवार को दोपहर 1.40 बजे की जगह शाम करीब चार बजकर 24 मिनट पर पहुंची. मिथिला एक्सप्रेस रक्सौल से सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर खुलती है. सोमवार को एक घंटे 15 मिनट रि-शेड्यूल की गयी. इस वजह से सुबह 12 बजकर11 के समय रक्सौल से ही ट्रेन लेट से खुली. उसके बाद लेट होती चली गयी. स्थिति यह हुई कि करीब ढाई घंटे लेट ट्रेन शाम चार बजे के बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंची, जबकि ट्रेन के पहुंचने का निर्धारित समय दोपहर 1.40 बजे है. अधिकांश यात्रियों को मिथिला के रि- शेड्यूल होने के बारे में जानकारी नहीं थी. ऐसे में यात्रियों को ट्रेन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. गर्मी के समय में जंक्शन पर यात्री लगातार पूछताछ काउंटर पर ट्रेन का अपडेट ले रहे थे. ट्रेन आने के बाद चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की व अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. छह घंटे रि-शेड्यल हुई पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या- 05290 पुणे मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन सोमवार को छह घंटे रि-शेड्यल हो कर खुली. खुलने के बाद ट्रेन करीब नौ घंटे लेट हो गयी. इस कारण पुणे से मुजफ्फरपुर का सफर कर रहे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मोहम्मद निजाम, अभिषेक कुमार नाम के यात्री ने ट्रेन के लेट होने को लेकर रेलवे के अधिकारियों से सोशल मीडिया पेज पर शिकायत की है. वहीं ट्रेन को टाइम से चलाने की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version