मुजफ्फरपुर.
जंक्शन पर 13022 मिथिला एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म संख्या-1 से खुलने के दौरान साधारण कोचों में मोबाइल व पैसा चोरी होने को लेकर हो-हल्ला होने लगा. लोग महिला पर चोरी का आरोप लगा रहे थे. हंगामा होने की सूचना पर ट्रेन रोकी गयी. वहीं आरपीएफ की टीम ने सामान्य कोच से एक महिला को संदेहास्पद अवस्था में भागते हुए देखा. उसे पकड़ कर पूछताछ की गयी. जिसकी पहचान पहली वैध, जमुड़िया वर्धमान ( पश्चिम बंगाल ) रहने वाले के रूप में हुई है. उसके पास से दो मोबाइल बरामद हुआ. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि शिकायत दर्ज करने के साथ मामला जीआरपी को सौंप दिया गया है. वहीं यात्रियों का चोरी किया गया मोबाइल, सुपुर्द करने की प्रक्रिया की जा रही है. इस दौरान आरपीएफ के गिरीश कुमार, शंभूनाथ साह, रितेश कुमार, श्वेता लोधी मौजूद थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है