कर्नाटक में आइआइटी के मंच पर एमआइटी के रोहित राज का हुआ सम्मान

एमआइटी मुजफ्फरपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पूर्व छात्र रोहित राज को एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत कर्नाटक में आयोजित युवा संगम कार्यक्रम के दौरान मंच पर सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 8:53 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर एमआइटी मुजफ्फरपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पूर्व छात्र रोहित राज को एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत कर्नाटक में आयोजित युवा संगम कार्यक्रम के दौरान मंच पर सम्मानित किया गया. रोहित ने बिहार दल में अपने जिला पश्चिम चंपारण व अपने कॉलेज एमआइटी का प्रतिनिधित्व किया. एमआइटी के पहले छात्र हैं, जिनका युवा संगम में चयन हुआ था. वो लगातार अपने जूनियर्स को इस वार्षिक कार्यक्रम में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. जिससे युवाओं को देश से जुड़ने का अवसर मिल सके. रोहित राज ने अपनी प्रेरक विचारधारा साझा की और बताया कि कैसे आधुनिक तकनीक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. उन्होंने कहा, भारत जैसे युवा देश में, तकनीक केवल विकास का साधन नहीं है, बल्कि यह हमारे भविष्य का आधार है. आइआइटी धारवाड़ में आयोजित कार्यक्रम के समाप्ति पर नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर प्रो. मंजूनाथ घाटे व आइआइटी धारवाड़ के निदेशक प्रो. एआर देसाई ने रोहित को प्रशस्ति पत्र, हम्पी रथ व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. एमआइटी के प्राचार्य डॉ एमके झा, यांत्रिकी विभागाध्यक्ष डॉ आशीष श्रीवास्तव और उनकी माता आरती गुप्ता ने रोहित को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version