एमआइटी के स्टार्टअप सेल का छह कंपनियों से करार
एमआइटी के स्टार्टअप सेल ने स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए छह कंपनियों के साथ करार किया है.
मुजफ्फरपुर. एमआइटी के स्टार्टअप सेल ने स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए छह कंपनियों के साथ करार किया है. कॉलेज के सेल की ओर से 27 और कंपनियों के साथ स्टार्टअप के लिए एमओयू का प्रस्ताव है. स्पॉट मैकेनिक, स्किल बड टेक्नोलॉजी प्रा.लि., एडजिनिया इंडिया प्रा.लि., पप्पेकिंग सेल्स एंड सर्विस, मिंस एस्पायर मार्केटिंग, स्पॉन्सो बिजनेस इंडिया शामिल हैं. ये कंपनियां छात्रों को स्टार्टअप के बारे में जानकारी देगी. स्पान्सो कंपनी ने एमआइटी के तीन छात्रों को इंटर्नशिप भी दी है. कॉलेज के फाॅर्मेसी विभाग के अध्यक्ष प्रो संजय कुमार ने बताया कि विभाग में ही स्टार्टअप व इंक्यूबेशन सेल चल रहा है. स्टार्टअप कोआर्डिनेटर राकेश कुमार बिहार सरकार की तरफ एमआइटी को 33 स्टार्टअप दिये गये हैं. इसमें छह कंपनियों से एमओयू हो गया है. यह कंपनियां छात्रों को साफ्टवेयर डेवपलपमेंट, प्लेसमेंट , डोन डेवलपमेंट और घर बैठे बाइक मैकेनिक का स्टार्टअप के बारे में जानकारी देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है