17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ व जनप्रतिनिधि के विवाद पर विधायक, एसडीओ व डीएसपी पहुंचे कांटी

कांटी प्रखंड कार्यालय में शनिवार को सीओ और प्रखंड प्रमुख कृपाशंकर शाही सहित अन्य जनप्रतिनिधि के बीच हुए विवाद को सुलझाने हेतु विधायक इसराइल मंसूरी, एसडीओ पश्चिमी बृजेश कुमार, डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद पहुंचे.

प्रखंड सभागार में जनप्रतिनिधि व सीओ के साथ बैठक के बाद विवाद सुलझा कांटी. प्रखंड कार्यालय में शनिवार को सीओ और प्रखंड प्रमुख कृपाशंकर शाही सहित अन्य जनप्रतिनिधि के बीच हुए विवाद को सुलझाने हेतु विधायक इसराइल मंसूरी, एसडीओ पश्चिमी बृजेश कुमार, डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद पहुंचे. विवाद को सुलझाने के लिए पहले एसडीओ बृजेश कुमार, डीएसपी अभिषेक आनंद बीडीओ कार्यालय पहुंचे. वहां से फोन कर प्रमुख कृपाशंकर शाही और अन्य जनप्रतिनिधियों को फोन कर बुलाया गया. फिर बंद कमरे में एसडीओ, डीएसपी, सीओ रिशिका कुमारी, बीडीओ आनंद कुमार विभूति, मुखिया नवीन कुमार उर्फ शशि ठाकुर, उप प्रमुख चुन्नू चौधरी के साथ कुछ देर बंद कमरे में वार्ता की. बाहर निकल अन्य जनप्रतिनिधि के साथ बात कर रविवार को प्रखंड के सभागार में सभी जनप्रतिनिधि और सीओ के साथ बैठक कर विवाद सुलझाने पर सहमति बनी. सूचना पर कुछ देर के बाद विधायक इसराइल मंसूरी भी प्रमुख कार्यालय पहुंच जनप्रतिनिधियों से बात की. विधायक ने डीएम से बात कर मामले पर संज्ञान लेते हुए विवाद को खत्म कराने की बात कही. विदित हो कि शुक्रवार को सीओ कार्यालय में प्रमुख कृपाशंकर शाही, मुखिया नवीन कुमार उर्फ शशि ठाकुर, उप प्रमुख प्रतिनिधि चुन्नू चौधरी, उप मुखिया कृष्ण कुमार झा सहित प्रतिनिधि और अन्य लोग पहुंचे. इसके बाद दोनों तरफ से सवाल जवाब होते-होते बात बाद विवाद तक पहुंच गया था. फिर सीओ के फोन करने के बाद कांटी थाना की पुलिस भी सीओ कार्यालय पहुंची. प्रमुख के साथ अन्य प्रतिनिधि ने बताया कि जनता द्वारा सीओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और अवैध उगाही की शिकायत मिलने पर सीओ से बात करने कार्यालय पहुंचे. जिस पर सीओ द्वारा उन लोगों पर केस करने की बात कही गयी. सीओ ने प्रमुख और अन्य लोगों सहित काफी संख्या में कार्यालय में पहुंच हंगामा करने का आरोप लगाया था. अंत में पुलिस सीओ कार्यालय पहुंच सीओ को अपने साथ लेकर गयी, जिसके परिणाम में प्रमुख कृपाशंकर शाही के कार्यालय में जिला पार्षद आभा चौधरी, उप प्रमुख प्रतिनिधि चुन्नू चौधरी, मुखिया संघ की प्रखंड अध्यक्षा याचना शाही, मुखिया नवीन कुमार उर्फ शशि ठाकुर, इंद्रमोहन झा, विजय कुमार पांडे, शाहिद रजा, ज्ञान कौशिक, मुखिया प्रतिनिधि मो हबीबुर्रहमान, उमेश रजक, सुनील राम, अनवारूल हक आजाद, उप मुखिया मृत्युंजय कुमार, कृष्ण कुमार झा, समिति सदस्य अंशु पांडे, राजेश भारती, प्रतिनिधि कौशल दुबे सहित कई पंचायत के जनप्रतिनिधि सीओ के खिलाफ आंदोलन शुरू करने पर बैठक तक की. परंतु विधायक इसराइल मंसूरी, एसडीओ बृजेश कुमार, डीएसपी अभिषेक आनंद, थानाध्यक्ष सुधाकर पांडेय के समझाने के बाद सीओ के साथ अंचल कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विवाद सुलझाने पर सहमति बनी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें