फर्जी सीआइडी ऑफिसर बनकर विधायक के चचेरे भाई को ठगा

फर्जी सीआइडी ऑफिसर बनकर विधायक के चचेरे भाई को ठगा

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 1:55 PM

मुजफ्फरपुर. फर्जी सीआइडी ऑफिसर बनकर बोचहां के राजद विधायक अमर पासवान के चचेरे भाई व्यवसायी सुरेश पासवान से बदमाशों ने पांच लाख रुपये के आभूषण ठग लिए. घटना सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बालूघाट बांध स्थित राजनारायण सिंह कॉलेज के पास की है. हेलमेट व मास्क लगाये दो बाइक सवार तीन अपराधियों ने वारदात की. अपराधी हीरे की दो व सोने की एक अंगूठी के साथ सोने की लॉकेट लगी चेन लेकर फरार हो गये. अपराधियों ने भागने से पहले पीड़ित व्यवसायी को कहा कि सफेद रंग के कागज में तुम्हारी तीनों अंगूठी व सोने की चेन मोड़ कर डिक्की में रख देते हैं. यहां सुरक्षित रहेगी. अभी डिक्की नहीं खोलना और इतना कहने के बाद तीनों बदमाश बाइक घुमाकर वापस सिकंदरपुर थाना की ओर लौट गए. कुछ दूर जाने के बाद जब सुरेश ने डिक्की खोली तो सफेद कागज में आभूषण की जगह गिट्टी रखी थी. इसके बाद उसके होश उड़ गए. मामले को लेकर पीड़ित व्यवसायी ने दो बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानेदार देव व्रत कुमार ने घटनास्थल पर जाकर छानबीन की. एक बाइक पर सवार दो अपराधियों के भागने का सीसीटीवी फुटेज मिला है. सुरेश पासवान अहियापुर थाना क्षेत्र के नाजिरपुर के रहनेवाले हैं. उनका ट्रांसपोर्ट, सीमेंट, गिट्टी का कारोबार है. वह बोचहां विधायक अमर पासवान के चचेरे भाई है. व्यवसायी की पत्नी इंद्रा देवी पूर्व जिप अध्यक्ष रह चुकी हैं. पुलिस को आशंका है कि अपराधियों ने सुरेश का उनके घर के पास से पीछा किया होगा. क्योंकि वे उनका पीछा करते हुए घटनास्थल तक आये थे. चुनाव के समय में अंगूठी पहनकर चल रहे हो, निकालो इसे सुरेश ने बताया कि घर से सुबह बाइक से नारायणपुर माल गोदाम जा रहे थे. जैसे ही बालूघाट बांध पर पहुंचे, पीछे से दो बाइक सवार तीन अपराधी ओवरटेक कर रास्ता रोक दिये. बोले कि तुमको रोकने के लिए आवाज दे रहे रहे हैं, क्यों नहीं रुक रहे हो. हम सीआइडी के अधिकारी हैं. चुनाव के समय में तुम चेन व अंगूठी पहन कर चल रहे हो. कुछ दूर आगे ही अपराधियों ने चाकू मारकर एक राहगीर से चेन व अंगूठी लूट ली है. तुम चेन व अंगूठी उतारकर अपने पॉकेट में रखो. वह डर गए और दो हीरा व एक सोने की अंगूठी व चेन उतारकर अपनी पॉकेट में रख लिए. इसके बाद एक बदमाश बोला कि सीधे पॉकेट में नहीं रखें. यह सफेद कागज लो इसमें मोड़ कर रख लो, सुरक्षित रहेगा. इसी दौरान एक बदमाश सफेद कागज में उनका आभूषण मोड़कर रखने लगा. इसी बीच चकमा देकर उसने कागज बदल लिया. बाइक की डिक्की में एक सफेद कागज मुड़ा हुआ रखा व बोला कि इसमें आभूषण रख दिये हैं. डिक्की बंद कर लो, यहां नहीं खोलना. अपराधी करीब पांच लाख की ज्वेलरी ले गये हैं. थानेदार ने कहा कि अपराधियों का सुराग लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version