-एक नवंबर, 2021 तक स्नातक पास ही बनाये जायेंगे एमएलसी उप चुनाव में वोटर – डॉ विनायक गौतम सहित दो चिकित्सक व कई व्यवसायियों ने पेश की दावेदारी मुजफ्फरपुर. एमएलसी रहे देवेश चंद्र ठाकुर के सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने जाने के बाद रिक्त हुए तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की सीट पर उपचुनाव की प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. प्रशासन की तरफ से वोटर बनाने के लिए फॉर्म -18 का प्रारूप जारी कर दिया गया है. इसके बाद अब इस फॉर्म को स्नातक पास वोटरों तक पहुंचाने का कार्य चुनावी रण में उतरने वाले संभावित उम्मीदवार व उनके समर्थक कर रहे हैं. नवंबर-दिसंबर में होनेवाले चुनाव के लिए वोटर बनने के लिए अर्हता चुनाव आयोग ने जारी की है. इसके मुताबिक, वोटर वही बनेंगे जो 1 नवंबर 2021 से पहले स्नातक पास हैं. हिंदुस्तान की किसी भी यूनिवर्सिटी से स्नातक पास होना चाहिए. लेकिन, स्थायी व अस्थायी निवास का पता तिरहुत स्नातक क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली जिला का होना चाहिए. — इस बार कई युवा व नये चेहरे चुनाव में दिखेंगे इस उपचुनाव में कई नये व युवा चेहरों के मैदान में उतरने की संभावना है. लगातार तीन टर्म तक एमएलसी रहे राम कुमार सिंह के पुत्र डॉ विनायक गौतम के मैदान में उतरने की घोषणा हो चुकी है. इनके अलावा एक और डॉ अनुज कुमार चौधरी ने भी दावेदारी पेश की है. देवेश चंद्र ठाकुर की तरफ से उनके समर्थित उम्मीदवार कौन होंगे? इसका पत्ता अभी नहीं खुला है. लेकिन, करीबी रहे हाजीपुर के मनीष शुक्ला ने सोशल मीडिया के माध्यम से सशर्त अपनी दावेदारी पेश कर दी है. शिक्षक नेता रहे प्रणय कुमार इस बार भी मैदान में होंगे. इनके अलावा अभाविप से छात्र राजनीति में आये बीआरएबीयू के सीनेट सदस्य मनोज कुमार वत्स व चंपारण के युवा व्यवसायी रुपेश पांडेय, जिनका मुंबई में बड़ा कारोबार हैं, उन्होंने भी दावेदारी पेश की है. उनका कहना है कि इस बार युवा चेहरों को मौका मिलना चाहिए. —- 29 जुलाई -3 सितंबर तक बनाएंगे वोटर, हर जिले में खुलेगा काउंटर आयोग से जारी पत्र के अनुसार, इसी महीने के 29 तारीख को पब्लिक नोटिस जारी होगा. इसके बाद मतदाता सूची बनाने से संबंधित आवश्यक कागजी कार्रवाई करते हुए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 6 नवंबर को होगा. नये सिरे से मतदाता बनाने के लिए आयोग से जारी अद्यतन फॉर्म 18 भरा जायेगा. मतदाता बनने के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तिथि 3 सितंबर है. 29 जुलाई से लेकर 3 सितंबर तक तिरहुत कमिश्नर के ऑफिस के अलावा सभी जिले में डीएम के द्वारा आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए काउंटर खुलेंगे. —– वोटर बनने के लिए आवश्यक कागजात – आधार कार्ड की फोटोकॉपी – स्नातक फाइनल ईयर का मार्कशीट या सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी. -वोटर बनने वाले व्यक्ति की एक पासपोर्ट साइज कलर तस्वीर. -मोबाइल नंबर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है