तिरहुत स्नातक उपचुनाव: 11 बजे तक 16.95% वोटिंग, त्रिकोणीय लड़ाई में जदयू-राजद का खेल बिगाड़ेंगे पूर्व MLC के पुत्र!
MLC By Election: तिरहुत स्नातक उपचुनाव के लिए आज गुरुवार को वोटिंग हो रही है. मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली के कुल 197 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक वोट डाले जायेंगे. इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है.
MLC By Election: तिरहुत स्नातक उपचुनाव में 10 बजे तक 4.96% वोटिंग हुई है. मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली के कुल 197 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक वोट डाले जायेंगे. कुल 1 लाख 54 हजार 828 मतदाता 18 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है.
एनडीए के खाते से जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा को मैदान में उतारा गया है. उनके सामने राजद के गोपी किशन है. वहीं जनसुराज भी अपना उम्मीदवार उतारकर लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया है. बता दें कि पूर्व MLC राजकुमार सिंह के बेटे डॉक्टर विनायक गौतम जनसुराज के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. LJP (R) के नेता रहे राकेश रौशन भी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
शांतिपूर्ण मतदान के लिए पदाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात
शांतिपूर्ण मतदान हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गयी है. सभी अधिकारियों को विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है. आयुक्त कार्यालय के सभागार में नियंत्रण कक्ष / हेल्पलाइन 0621-2213962 जारी किया गया है.
जिस पर शिकायत, सुझाव, समाधान एवं जानकारी प्राप्त किया जा सकता है. जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान दल की संयुक्त ब्रीफिंग कर उन्हें मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सभी कर्मियों को एहतियाती उपायों का पालन करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने का निर्देश दिया.
Also Read: बिहार के इस जिले ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार पासपोर्ट बनाने में रहा सबसे आगे
एमआइटी में बने हैं संग्रहण केन्द्र और बज्रगृह
उल्लेखनीय है कि सभी कर्मियों को मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया एवं प्रावधान की जानकारी देने हेतु प्रशिक्षण दिया गया है. इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता आपदा मनोज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, कोषागार पदाधिकारी वैशुर रहमान सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे. मतदान समाप्ति के उपरांत मतपेटिका को जमा करने तथा व्यवस्थित तरीके से सुरक्षित रखने के लिए एमआइटी मुजफ्फरपुर में संग्रहण केन्द्र एवं बज्रगृह बनाये गये हैं.