एमएलसी ने ली शपथ, शिक्षकों को दिलाएंगे सम्मान

तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य सह परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी ने शपथ ली.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 9:07 PM
an image

मुजफ्फरपुर. तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य सह परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी ने शपथ ली. सभापति ने उन्हें शपथ दिलायी. इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे. वंशीधर ने कहा कि शिक्षकों को खोया हुआ सम्मान वापस दिलाएंगे. वित्त रहित शिक्षकों, डाटा एंट्री ऑपरेटर, टोला सेवक, तालिम मरकज, संविदा पर बहाल सभी को भी उनका हक दिलाया जायेगा. उन्होंने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रहे पेपर लीक पर सवाल उठाया. कहा कि तमाम परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं और जांच के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. ब्रजवासी ने कहा कि उन्हाेंने शिक्षकों का दर्द देखा है. 20 वर्षों से शिक्षक काम कर रहे हैं, लेकिन सरकार उन्हें प्रमोशन नहीं दे सकी. यह दुखद स्थिति है. कहा कि गैर शैक्षणिक कार्य से शिक्षक को अलग हटाना होगा, तभी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात की जा सकती है. इस मौके पर राम कलेवर, राजेश, दिनेश पासवान, झूनी लाल पंकज, लखन लाल निषाद, मनोज कुमार, समरेन्द्र बहादुर, राकेश, समरेन्द्र पवन, अनिल ठाकुर, मुन्ना यादव, पूणेंद्र चंद्र, सुधांशु, नारायण, राजेश यादव, संजीव यादव समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version