मोबाइल व टैब कर रहा आंखें खराब

मोबाइल व टैब कर रहा आंखें खराब

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 9:17 PM

-बच्चों की आंखों की रोशनी हो रहीं खराब -स्वास्थ्य विभाग कैंप लगा जांच करायेगा मुजफ्फरपुर. कंप्यूटर व माेबाइल पर लंबे समय तक काम करने से बच्चाें की आंखें खराब हाे रही हैं. ऐसे बच्चों की आंखें की जांच कर स्वास्थ्य विभाग उन्हें चश्मा पहनायेगा. अगर बच्चों की आंखें और अधिक खराब होंगी, तो उनका इलाज भी निशुल्क किया जायेगा. 45 साल से ऊपर के व्यक्तियाें के आंखों की राेशनी भी कम हाेने लगती है. ऐसे में बच्चाें और 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियाें के आंख की जांच कराने का राज्य स्वास्थ्य समिति ने निर्णय लिया है. राष्ट्रीय अंधापन निवारण कार्यक्रम के तहत बच्चाें की आंखाें की जांच के लिए कैंप लगाया जायेगा. प्रखंड व एपीएचसी स्तर पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लाेगाें की जांच कैंप लगाकर की जायेगी. इसके लिए राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ हरिश्चंद्र ओझा ने एसीएमओ काे दिशा निर्देश दिया है. कहा है कि कैंप लगाने के लिए माइक्राेप्लान बनाकर सभी बच्चाें व 45 से अधिक उम्र के लाेगाें की स्क्रीनिंग की जायेगी. कहा है कि नवंबर में ही कैंप लगाकर जांच की जाए.जिनके आंखाें में परेशानी हाेगी, उसका इलाज किया जायेगा.वहीं जरूरतमंदाें काे निशुल्क चश्मा दिया जायेगा. इसके लिए आवंटन का भी प्रावधान किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version