मुजफ्फरपुर में गर्भवती महिलाओं की निगरानी के लिए मोबाइल एप का होगा इस्तेमाल, 499 एएनएम को दिया गया टैब

गर्भवती पर निगरानी रखने के लिए एएनएम को जो टैब और आशा को मोबाइल दिये गये हैं, इससे हर माह की रिपोर्ट ऑनलाइन दर्ज की जायेगी. अनमोल एप के माध्यम से गर्भवती से संबंधित ब्योरा आरसीएच (री-प्रोडिक्टव और चाइल्ड हेल्थ) पोर्टल पर भेजा जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2022 5:15 AM
an image

मुजफ्फरपुर जिले के सरकारी अस्पतालों में आने वाली गर्भवती महिलाओं का अब पहले महीने से ही स्वास्थ्य विभाग निगरानी करेगा. इसके लिए आशा व एएनएम को निर्देश भी दे दिया गया हैं. गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन कराने के बाद वे कितनी बार सरकारी अस्पतालों में जांच कराने, दवा से लेकर एचआइवी जांच कितनी बार हुआ और प्रसव कराने आयीं या नहीं, इसकी निगरानी की जायेगी.

एएनएम को दिया गया टैब

गर्भवती पर निगरानी रखने के लिए एएनएम को जो टैब और आशा को मोबाइल दिये गये हैं, इससे हर माह की रिपोर्ट ऑनलाइन दर्ज की जायेगी. अनमोल एप के माध्यम से गर्भवती से संबंधित ब्योरा आरसीएच (री-प्रोडिक्टव और चाइल्ड हेल्थ) पोर्टल पर भेजा जायेगा. इसके साथ ही रजिस्टर में एंट्री के बजाय अब पूरा डेटा इन टैब में डाला जायेगा. इसकी मॉनीटरिग जिला स्तर पर स्वास्थ्य प्रशासन करेगा.

एएनएम को अपडेट किया जा रहा

मातृ और शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की मॉनीटरिंग के साथ ही उन्हें और अच्छा बनाने के लिए जिले की एएनएम को अपडेट किया जा रहा है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत एएनएम को टैब दिया गया है. जिले की एएनएम को 499 टैब दिये गये हैं. 3600 आशा को स्मार्ट फोन दिये गये हैं. इसमें अनमोल एप इंस्टॉल कर उन्हें ऑनलाइन डेटा दर्ज करने को कहा गया है.

Also Read: पटना : पॉकेट में पॉस मशीन सटा बैंक अकाउंट से उड़ा लेते थे पैसे, पुलिस ने चार शातिरों को किया गिरफ्तार
क्या कहा सिविल सर्जन ने 

सिविल सर्जन डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने बताया की इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली गर्भवती महिलाओं की पूरी देखभाल समय पर हो सकेगी. टीकाकरण में भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ पूरी निगरानी इससे हो सकेगी. इसके लिए अनमोल एप बनाया गया है. सभी एएनएम टैब पर पूरा डाटा फीड करेंगी.

Exit mobile version