16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 42.69 लाख वाहनों में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं, अब QR कोड से आसान होगी प्रक्रिया

बिहार में 42.69 लाख पंजीकृत वाहनों के मोबाइल नंबर अपडेट नहीं हैं. पटना के बाद बिहार में सबसे ज्यादा वाहन मुजफ्फरपुर में हैं, जिनके मोबाइल नंबर अपडेट नहीं हैं. उत्तर बिहार में सबसे कम ऐसे वाहन शिवहर में 10885 हैं.

बिहार के 38 जिलों में करीब 42.69 लाख निबंधित वाहनों में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है. मुजफ्फरपुर जिले में करीब पौने दस लाख वाहनों का निबंधन है, जिसमें 3.90 निबंधित वाहनों में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है. वहीं पटना में 6.91 लाख निबंधित वाहनों में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है. पूरे बिहार में नंबर अपडेट नहीं में पटना पहले नंबर पर व मुजफ्फरपुर दूसरे नंबर है. इसको अपडेट करने को लेकर परिवहन मुख्यालय द्वारा सभी जिलों के डीटीओ को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये गये है.

मोबाइल नंबर व पता अपडेट करने के लिए विभाग बना रहा क्यूआर कोड

विभाग द्वारा पोर्टल का लिंक मोबाइल नंबर व पता अपडेट करने के लिए फ्री किया गया है, लेकिन उसमें स्टेप बाइ स्टेप पूरे प्रोसेस को बताया गया. अब इस परेशानी को दूर करने को लेकर विभाग द्वारा एक क्यूआर कोड जेनरेट करने की दिशा में कार्रवाई चल रही है. जिस पर स्कैन करने के बाद सीधे गाड़ी व ड्राइविंग लाइसेंस में अपडेट का पेज खुलेगा. जिसमें गाड़ी नंबर, चेचीस व इंजन नंबर डालने के बाद मोबाइल नंबर अपडेट करेंगे.

सार्वजनिक होगा क्यूआर कोड

इस क्यूआर कोड को सार्वजनिक किया जायेगा. मीडिया में प्रकाशित किया जायेगा, हर एक व्यक्ति को यह क्यूआर कोड आसानी से उपलब्ध होगा. जिला कार्यालय सहित प्रखंड व पंचायत कार्यालय में यह क्यूआर कोड नोटिस बोर्ड पर सार्वजनिक किया जायेगा. इसके बाद विभाग द्वारा वाहन जांच में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने पर इस पर जुर्माने के साथ गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर व डीएल निलंबित व जुर्माना किया जायेगा.

खुद अपडेट कर सकते हैं मोबाइल नंबर

इधर डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि गाड़ी के रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर अपडेट वाहन मालिक खुद कर सकते है. इस प्रक्रिया को और सरल करने को लेकर क्यूआर कोड को विकसित करने के लिए विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है. कार्यालय में काउंटर के पास मोबाइल नंबर अपडेट करने के संबंधित नोटिस चिपकाया गया है.

इसे भी पढ़ें: Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर की सड़कों और नालियों का होगा कायाकल्प, 16 करोड़ का एस्टीमेट तैयार

जिलों में निबंधित वाहनों की संख्या जिसमें मोबाइल नंबर अपडेट नहीं

जिला : मोबाइल नंबर अपडेट नहीं

  • पटना : 691371
  • गया : 208653
  • भागलपुर : 137453
  • मुजफ्फरपुर : 390465
  • वैशाली : 173991
  • मोतिहारी : 134334
  • दरभंगा : 148494
  • मधुबनी : 108534
  • बेतिया : 105283
  • छपरा : 116279
  • गोपालगंज : 112215
  • समस्तीपुर : 111795
  • सीतामढ़ी : 108161
  • शिवहर : 10885

इस वीडियो को भी देखें: बिहार पुलिस ने सीएसपी संचालकों को दिया सख्त निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें