सरैया. थाना क्षेत्र के एनएच 722 रेवा रोड में रघुनाथपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की शाम विद्यालय से लौट रही एक शिक्षिका से चलती टेंपो से हाइस्पीड बाइक सवार तीन बदमाशों ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया. घटना के बाद ग्रामीण सड़क से फरार हो गये. मामले में पारू प्रखंड के उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कमलपुरा में कार्यरत पीड़ित शिक्षिका कल्पना कुमारी ने बताया कि अपने विद्यालय के कुछ महिला और पुरुष शिक्षकों के साथ विद्यालय से मुजफ्फरपुर अपने घर जा रही थी. इसी क्रम ने अंबारा चौक से एक हाइस्पीड बाइक पर सवार झपट्टा मार गिरोह के तीन बदमशों ने पीछा करते हुए पेट्रोल पंप के समीप सुनसान जगह पर झपट्टा मारकर मोबाइल छीन कर तेजी से गांव की सड़क से भाग निकले. पीड़ित शिक्षिका ने सरैया थाना पहुंच कर थाना प्रभारी पु नि जयप्रकाश सिंह को घटनाक्रम के बारे में बताया. थाना प्रभारी ने बताया कि घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद तकनीकी रूप से छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है