21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक व इंजीनियर से लूटा मोबाइल अहियापुर में हुआ बंद, तीन धराये

शिक्षक व इंजीनियर से लूटा मोबाइल अहियापुर में हुआ बंद, तीन धराये

मुजफ्फरपुर. अहियापुर चौक पर लूटपाट के दौरान हुए हाई स्कूल के शिक्षक गोपाल कुंवर की चाकू मारकर हत्या की जांच के लिए एसआइटी गठित की गयी है. विशेष टीम आर्मी कैंटीन के समीप हुए जेई मो. हारीश की हत्या व अहियापुर चौक पर हुए शिक्षक गोपाल कुंवर की हत्या में एक ही आपराधिक गिरोह की संलिप्तता होने के बिंदु पर जांच की जा रही है. पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आयी है कि जेई की हत्या के बाद लूटी गयी उनकी मोबाइल फोन का अंतिम लोकेशन अहियापुर के सहबाजपुर में मिला था. अब शिक्षक से लूटी गयी मोबाइल भी उसी लोकेशन के आसपास 500 मीटर दूर मिला है. घटना के दूसरे दिन मंगलवार को भी डीआइयू व एसआइटी की टीम शिक्षक के घर से लेकर अहियापुर चौक व बखरी फोरलेन से लेकर अहियापुर चौराहा तक की सीसीटीवी फुटेज खंगाली है. वहीं, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी में जो तीनों अपराधियों की तस्वीर कैद मिली है, उनके हुलिया का सत्यापन किया जा रहा है. डीआइयू, क्यूआरटी ने अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर, 44 गाछी, राघोपुर, बाड़ा जगन्नाथ, बखरी, मेडिकल फोरलेन के दोनों तरफ, नाजिरपुर, मिठनसराय,संगमघाट समेत एक दर्जन से अधिक स्मैकियरों के अड्डे पर छापेमारी की गयी है. इस दौरान तीन संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. उनसे सीसीटीवी में कैद अपराधियों के हुलिया से मिलान कराया जा रहा है. इधर, काजीमोहम्मदपुर व अहियापुर थानेदार दोनों एक दूसरे के संपर्क में है. दोनों अपने- अपने स्तर से हत्यारे का सुराग लगा रही है. जो भी जांच में साक्ष्य सामने आ रहे हैं, उसको एक दूसरे से साझा कर रहे हैं. – एंट्री प्वाइंट पर बढ़ायी गयी पुलिस की गश्ती शहर के सभी एंट्री प्वाइंट जहां से लोग शहर में आते और- जाते हैं. वहां पर बस, ऑटो, दो पहिया व चार पहिया वाहन आकर रुकती है. वहां पर पुलिस टीम की गश्ती बढ़ायी गयी है. सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने सभी थानेदार को अपने- अपने थाना क्षेत्र के बस व ऑटो स्टैंड में गश्ती बढ़ाने व नियमित चेकिंग करने का निर्देश दिया है. डायल 112 की टीम के साथ- साथ थाने की गश्ती पुलिस वहां घूमती रहेगी. जंक्शन के बाहर, इलमीचट्टी बस स्टैंड, बैरिया गोलंबर, गोबरसही चौक, रामदयालु चौक, कच्ची पक्की चौक, जीरोमाइल, बखरी चौक , दिघरा चौक पर पुलिस टीम की चौकसी बढ़ेगी. : पैतृक गांव में हुआ शिक्षक का अंतिम संस्कार शिक्षक गोपाल कुंवर का उनके समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना के आतापुर नकुनी गांव में मंगलवार की सुबह अंतिम संस्कार किया गया है. मृतक के बड़े बेटे इंजीनियर नीतीश कुमार ने उनको मुखाग्नि दी है. इधर, सोमवार की रात पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को लेकर परिजन पैतृक गांव के लिए निकल गए थे. मृतक के दोनों बेटों बेंगलुरु से रात्रि करीब 11 बजे समस्तीपुर फ्लाइट पकड़ कर पहुंचे. वहां से सभी साथ गांव गए हैं. दोनों बेटे ने अहियापुर पुलिस से संपर्क करके पुलिस की ओर से क्या कार्रवाई की जा रही है. इसकी जानकारी ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें