किसानों को उपलब्ध कराया जाए आधुनिक कृषि यंत्र
किसानों को उपलब्ध कराया जाए आधुनिक कृषि यंत्र
कृषि योजनाओं का पटना की टीम ने लिया जायजा मुजफ्फरपुर. जिले में चल रही कृषि योजनाओं की जानकारी लेने के लिए बिहार के पीपीएम निदेशक अभांशु सी जैन जिला कृषि पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा की. जिसमें बीज वितरण, कृषि यांत्रिकीकरण योजना, मिट्टी जांच, उद्यान विभाग की योजना, पौधा संरक्षण विभाग के कार्यों की समीक्षा की. इसके बाद मुशहरी के मणिका हरिकेश पंचायत में चल रहे घनश्याम तिवारी के कस्टम हायरिंग योजना का निरीक्षण किया गया. कृषि विभाग द्वारा इन्हें चार लाख का अनुदान दिया गया था. पदाधिकारियों ने कृषि यंत्रों के भाड़े की समीक्षा की और किसानों को सुगमता पूर्वक आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिए. साथ ही रबी मौसम में जीरो टीलेज मशीन से बुआई कराने हेतु किसान को प्रोत्साहित करने का भी निर्देश दिया गया. टीम ने बंदरा के केशवनंदन पंचायत में तीन एकड़ में ड्रिप इरिगेशन के साथ केला की खेती, बोचहां के सर्फुद्दीन पंचायत के ग्राम गोपालपुर में गेंदा फूल के क्लस्टर के कृषकों से वार्ता की. इसके बाद बोचहां के करणपुर पंचायत में केला व हल्दी की अंतरवर्ती खेती, स्प्रिंकलर के साथ फूलों की खेती व शेडनेट में सब्जी की खेती का निरीक्षण किया. इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पश्चिमी डॉ विकास, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पूर्वी दीपक दीपू, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण दीपक, सहायक निदेशक उद्यान तारिक असलम, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण चंद्रदीप, जिला परामर्शी सुनील शुक्ला मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है