17.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र जीवन में पढ़ाई संग पैसे का प्रबंधन होना जरूरी

लंगट सिंह कॉलेज में वित्तीय प्रबंधन पर वेबिनार हुआ.

मुजफ्फरपुर. लंगट सिंह कॉलेज के आइक्यूएसी और उद्यम एक्सपर्ट के संयुक्त तत्त्वावधान में वित्तीय प्रबंधन पर वेबिनार हुआ. इसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने की. छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और वित्तीय विशेषज्ञों ने इसमें प्रतिभाग किया. प्राचार्य ने कहा कि वित्तीय प्रबंधन एक सफल जीवन की कुंजी है. वित्तीय प्रबंधन जीवन के हर पहलू को प्रभावित करता है. छात्र हों, कर्मचारी या व्यवसायी. वित्तीय रूप से समझदारी से काम करना भविष्य को सुरक्षित करने का अहम कदम है.

कहा कि छात्र जीवन में, पढ़ाई के साथ-साथ पैसे के प्रबंधन का ज्ञान होना भी जरूरी है. ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों से छात्र अपने करियर की योजना बनाने और उसके लिए जरूरी वित्तीय संसाधनों की व्यवस्था करने के बारे में सीखते हैं.

छात्रों के वित्तीय प्रबंधन से जुड़ी शंकाओं का निवारण

प्राचार्य ने कहा हम चाहते हैं कि हमारे छात्र न सिर्फ नौकरी के लिए तैयार हों, बल्कि वे खुद के नियोक्ता भी बन सकें. इसलिए, कॉलेज प्रशासन नियमित रूप से वित्तीय जागरूकता कार्यक्रमों के साथ-साथ उद्यमिता विकास व स्टार्टअप कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्रों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है. मुख्य वक्ता बर्नावे धारा ने प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों के वित्तीय प्रबंधन से जुड़ी शंकाओं का निवारण किया. कार्यक्रम का समन्वय व संचालन इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के डॉ नवीन कुमार व धन्यवाद ज्ञापन आइक्यूएसी समन्वयक प्रो एसआर चतुर्वेदी ने किया. कार्यक्रम में ले. (डॉ) राजीव कुमार, डॉ शमशीर अली, डॉ प्रदीप, सुजीत, ऋषि, आलोक गौरव, राहुल, आदित्य ने भी विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें