सीएम आयेंगे. नरौली में योजनाओं के निरीक्षण में डीएम ने कहा
मुजफ्फरपुर.
मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा जिले में 27 दिसंबर को निर्धारित है. इसको लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने अधिकारियों की टीम के साथ मुशहरी प्रखंड के नरौली पंचायत स्थित वृहत आश्रय गृह, पंचायत सरकार भवन, अन्य गतिविधियों की प्रगति का जायजा लिया. पंचायत सरकार भवन के परिसर में जीविका भवन, हेल्थ वेलनेस सेंटर, मनरेगा पार्क, बेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट, आंगनबाड़ी केंद्र हैं जहां कुछ में निर्माण कार्य जारी है. इस पर डीएम ने सभी विभाग के अधिकारियों को स्थानीय जनता से समन्वय बनाकर छूटे हुए योग्य व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया है. साथ ही डीडीसी व अपर समाहर्ता आपदा को चेक लिस्ट बनाने तथा उसके अनुरूप प्रतिदिन के कार्य की मॉनिटरिंग व समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया है. बृहद आश्रय केंद्र का भी भ्रमण कर जायजा लिया. वहां मूलतः 6 से 18 आयु वर्ग के अनाथ व बेसहारा बालक / बालिकाओं के लिए 200 बेड का निर्माण किया गया है. उन्होंने निर्मित भवन के भूमितल व प्रथम तल के कमरों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त विक्रम विरकर, डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, एडीएम रेवेन्यु संजीव कुमार, एडीएम आपदा मनोज कुमार, एसडीओ पश्चिमी सुश्री श्रेयाश्री, एसडीओ पूर्वी अमित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.सीएम के आगमन को लेकर नरौली में तैयारी तेज, दिन-रात हो रहा काम
डीएम, एसएसपी व डीडीसी ने लिया जायजा, कई अधिकारी कर रहे कैंप आगमन से पहले कार्य पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा मुशहरी़ प्रखंड के नरौली में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी तेज हो गयी है़ पंचायत सरकार भवन, जीविका भवन, डब्लूपीओ, फब्बारा वाला पोखर, चहारदीवारी सहित अन्य कार्य दिन-रात कराये जा रहे हैं. जिले के आला अधिकारी लगातार कैंप कर रहे हैं. कार्य मजदूरों की कमी से प्रभावित नहीं हो, इसके लिए मजदूरों की संख्या बढ़ाई गयी है. सभी अधिकारी क्षेत्र से आ रही संपर्क पथ की समस्या को टोलों में जाकर निष्पादन कर रहे हैं. इस कार्य में आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता से लेकर कनीय अभियंता तक लगे हैं. पंचायत सरकार भवन सहित अन्य भवनों का रंगरोगन किया जा रहा है. बुधवार दोपहर बाद डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी राकेश कुमार ने नरौली आकर कार्य की प्रगति को देखा एवं कार्य की गति तेज करने का निर्देश दिया. अब तक हुए कार्य पर संतोष जाहिर किया. उसके बाद डीएम पावर सब स्टेशन लगे शिविर को देखा. मौके पर बीडीओ चंदन कुमार, सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.868 मामले आये, 241 निबटे, प्रखंड मुख्यालय पर आज लगेगा कैंप
मुशहरी. प्रखंड के नरौली पावर सब स्टेशन परिसर में विगत तीन दिनों से सभी विभागों का शिविर लगाया गया है. प्रतिदिन सैकड़ों लोग अपनी समस्या के निदान के लिए पहुंचते रहे हैं. बुधवार को लगे शिविर में 868 मामले आये, जिनमें से 241 मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया. शिविर में डीएम ने भी जाकर स्टाॅल देखा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना करते हुए एक्सीलेंट कहा. शिविर में संबंधित विभाग के अधिकारी के साथ विद्युत् विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता ने कनीय अभियंता से शिकायत संबंधित जानकारी ली. उसके बाद यह निर्देश दिया कि आसपास के क्षेत्र में कही भी हाई वोल्टेज तार अधिक झुका हुआ नहीं रहे. जहां ऐसी शिकायत हो अविलंब ठीक कराएं. बीडीओ चन्दन कुमार ने बताया कि गुरुवार को शिविर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रखंड की समस्याएं सुनी जायेंगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है