अवैध नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर प्रशासन की कड़ी नजर
अवैध नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर प्रशासन की कड़ी नजर
संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर क्षेत्र में संचालित अवैध नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर प्रशासन की कड़ी नजर है. जिले में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने इन अवैध स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला लिया है. जल्द ही इन गैरकानूनी नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर प्रशासन का डंडा चलेगा. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने इलाके में चल रहे अवैध नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड केंद्रों की पहचान कर ली है. इन केंद्रों पर बिना लाइसेंस के मरीजों का इलाज किया जा रहा था, जिससे लोगों की जान को खतरा पैदा हो सकता है. साथ ही, कई अल्ट्रासाउंड केंद्र कानून का उल्लंघन करते हुए गर्भ लिंग जांच जैसी गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाये गये हैंं. इसकी जानकारी मुसहरी सीएचसी प्रभारी डॉ प्रीति ने दी है. उनहेंने ने बताया कि मुशहरी में गठित जांच टीम कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया है कि ये कार्रवाई अगले दो तीन दिन में शुरू कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है