संवाददाता, मुजफ्फरपुर झुंड से बिछड़े बंदर एसकेएमसीएच में उत्पात मचा रहे हैं. गुरुवार को वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंची और बंदरों को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी. उन्हें पकड़ने के लिए जगह-जगह केज लगायी है. केज के आसपास केले को भी रखा गया है. ताकि वह इसके लालच में अंदर चले जायें. एनिमल हैंडलर रजनीश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि अस्पताल में बंदरों ने आतंक मचा रखा है. डीएफओ के निर्देश पर टीम पहुंची है. मॉनीटरिंग की जा रही है. जल्द ही सभी बंदरों को पकड़ लेंगे.
पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में झुंड से बिछड़े हुए बंदरों ने उत्पात मचा रखा है. मरीज, उनके परिजन और अस्पतालकर्मी तक परेशान हैं. वह अस्पताल परिसर में लोगों पर हमला कर रहे हैं. बंदरों का झुंड कभी दवा स्टोर रूम में तबाही मचाता है तो कभी अस्पताल में घुस जाता है. इसको लेकर अस्पताल प्रशासन ने वन विभाग को भी पत्र लिखा था. पत्र में वन विभाग से जल्द से जल्द बंदरों को पकड़ने और उन्हें अस्पताल परिसर से दूर जंगल या सुरक्षित स्थान पर भेजने का आग्रह किया था. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, बंदर न केवल लोगों को परेशान कर रहे हैं, बल्कि अस्पताल की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. कई बार बंदर वार्डों में घुसकर खाने-पीने का सामान छीन लेते हैं, जिससे मरीजों को परेशानी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है