माॅनसून ने दी इंट्री, सुबह की बारिश ने गिराया पारा
माॅनसून ने दी इंट्री, सुबह की बारिश ने गिराया पारा
-मॉनसून ने दे दी है दस्तक, दो-तीन दिन में अच्छी बारिश के आसार मुजफ्फरपुर. मॉनसून के सक्रिय होने के साथ ही मौसम बदलने लगा है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बिहार के उत्तर पूर्वी हिस्सों में इसका असर दिखने लगा है. आने वाले दो-तीन दिनों में मानसून के सक्रिय होने से बारिश भी अच्छी होगी. बुधवार की अहले सुबह शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में हल्की बारिश हुई. जिसके कारण सुबह के समय मौसम के सामान्य होने से लोगों को बड़ी राहत मिली. मौसम में हुए बदलाव के कारण 24 घंटे में पारा 3 डिग्री तक लुढ़क गया. हालांकि दोपहर के समय उमस की स्थिति भी बन गयी. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 3.7 डिग्री कम रहा. बुधवार को दिन का पारा 37 डिग्री के करीब था. बता दें कि लंबे समय से लोग मॉनसून के इंतजार में थे. दूसरी ओर बारिश नहीं होने से धान का बिचड़ा लेकर किसान परेशान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है