अगले तीन दिनों में मॉनसून की दस्तक, होगी अच्छी बारिश
अगले तीन दिनों में मॉनसून की दस्तक, होगी अच्छी बारिश
-बदलेगा मौसम : मौसम विभाग ने किया पूर्वानुमान -18-19 जून को कुछ जगह भारी बारिश के आसार मुजफ्फरपुर. झुलसाने वाली गर्मी झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अगले तीन से चार दिनों में मॉनसून के आगमन के साथ ही अच्छी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने 19 जून तक का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. अनुकूल मौसम की स्थिति के प्रभाव से पूर्वानुमान की अवधि में उत्तर बिहार के अधिकांश जगहों पर अच्छी बारिश होगी.वहीं 18 से 19 जून को कुछ स्थानाें पर भारी वर्षा होने के आसार है. इस दौरान कुछ जगहों पर तेज हवा भी चलेगी. मौसम में बदलाव के साथ अगले दो दिनों में तापमान के गिरावट के कारण हीट वेव की स्थिति समाप्त हो सकती है. इस अवधि में अधिकतम तापमान अगले एक से दो दिनों के बाद लुढ़ककर 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जायेगा. आनेवाले दिनों में 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूरवा हवा चलने का अनुमान है. इधर, शुक्रवार को भी दिन भर उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे. शाम में हल्की हवा चलने से उमस में थोड़ी कमी आयी. अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है