मुजफ्फरपुर. मौसम का मिजाज गुरुवार से बदलने लगा है. आसमान में बादल के साथ कुछ जगहों पर बूंदा-बांदी भी हुई. इस वजह से दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट आयी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार से मौसम में और बदलाव होगा. उत्तर बिहार के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार हैं. मौसम के वरीय वैज्ञानिक डॉ एके सत्तार ने बताया कि मॉनसून लौटने की स्थिति में है. ऐसे में 10 अक्टूबर तक इसकी संभावना है. इस वजह से दस तक कहीं-कहीं हल्की बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रहा. दिन के समय 5.7 किमी. की रफ्तार से पुरवा हवा चली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है