13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11वीं की मासिक परीक्षा 17 और 12वीं की 21 से, आज से मिलेगा प्रश्नपत्र

11वीं की मासिक परीक्षा 17 और 12वीं की 21 से, आज से मिलेगा प्रश्नपत्र

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से नौवीं से 12वीं तक की मासिक परीक्षा ली जायेगी. इसको लेकर बोर्ड की ओर से परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. साथ ही परीक्षा सामग्री भी भेज दी गयी है. मंगलवार से डीएन हाई स्कूल में परीक्षा सामग्री का वितरण किया जायेगा. जिला शिक्षा विभाग की ओर से इसको लेकर सभी संबंधित स्कूलों को सामग्री प्राप्त करने को कहा गया है. 15 अक्तूबर को इंटर कोड 31001 से 31200 और मैट्रिक कोड 51001 से 51400 तक और 16 अक्तूबर को इंटर कोड 31201 से 31478 और मैट्रिक कोड 51401 से 51917 तक के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा सामग्री वितरित किया जाएगा. इसके साथ ही जिले के सभी इंटर व मैट्रिक स्तरीय महाविद्यालय,प्लस टू विद्यालय इसी तालिका के अनुसार अपने संस्थान का बैगलॉग का प्रमाणपत्र शिक्षा भवन से अलग प्राधिकृत पत्र के साथ स्वयं या किसी एक दूत के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. ———————- दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर परीक्षा का संचालन दो पालियों में किया जाएगा. कक्षा 11वीं की परीक्षा 17 से 24 अक्टूबर तक चलेगी. इसी बीच 21 अक्टूबर से शुरू होकर 28 तक 12वीं की मासिक परीक्षा चलेगी. 21 ये 23 तक नौवीं और दसवीं की भी परीक्षा ली जाएगी. 11वीं-12वीं का परिणाम 31 अक्टूबर तक और नौवीं-10वीं का परिणाम 26 अक्टूबर तक तैयार कर बोर्ड को दिए गये फॉर्मेट में भेजने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें