भीड़ ज्यादा, पर्ची काउंटर कम, नतीजा-भिड़ रहे मरीज
भीड़ ज्यादा, पर्ची काउंटर कम, नतीजा-भिड़ रहे मरीज
डीएम ने पांच दिन पहले काउंटर बढ़ाने का दिया था निर्देश मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल में मरीज के मुताबिक पर्ची काउंटर कम रहने से मरीज आपस में ही भिड़ जा रहे हैं. डीएम ने पांच दिन पहले काउंटर बढ़ाने के लिए प्रबंधन को निर्देश दिये थे. सोमवार को निरीक्षण करने के दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन ने ओपीडी के पर्ची काउंटर पर मरीजों की भीड़ देखकर दो काउंटर बढ़ाने को कहा था. लेकिन निर्देश के बाद भी ओपीडी के पर्ची काउंटर को नहीं बढ़ाया गया. शुक्रवार को आलम ये था कि मरीज काउंटर पर ओपीडी का पर्ची कटाने में एक-दूसरे से उलझ जा रहे थे. कड़ी धूप में घंटों लाइन में लगे मरीज आपस में ही बहस करने लगे. एक ओर जहां पर्ची कटाने के लिए मरीज और गार्ड के बीच बकझक होती रही, वहीं दूसरी ओर दवा लेने के लिए दो महिलाएं झगड़ने लगीं. पर्ची काउंटर और दवा काउंटर पर मरीज एक-दूसरे से मारपीट करने पर आमादा थे. इस दौरान काउंटर पर खड़ी एएनएम ने दोनों महिला को समझाया. इधर पर्ची काउंटर पर गार्ड की ओर से लाइन में लगकर पर्ची कटाने की बात कहने पर मरीज उलझ गये. मरीज को कहना था कि गार्ड के कारण ही बीच में से कतार में घुसकर कुछ लोग पर्ची कटा लेते हैं. इसकी वजह से लाइन लंबी होती जा रही थी और जो जहां है वहीं खड़े रह जा रहे थे.