बेटियों से अधिक बेटे आ रहे एइएस की चपेट में

बेटियों से अधिक बेटे आ रहे एइएस की चपेट में

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 8:14 PM

:: उत्तर बिहार में 19 पीड़ित बच्चों में 15 बेटे व चार बेटियां शामिल वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर इस साल एइएस (एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम ) से जनवरी से लेकर मई तक में 19 बच्चे पीड़ित हुए हैं. इनमें सबसे अधिक संख्या बेटों की है. जबकि बेटियां इस साल एइएस से कम पीड़ित हो रही हैं. जनवरी से मई तक जो रिपोर्ट जारी की गयी है उसमें उत्तर बिहार के 15 बेटों में एइएस की पुष्टि हुई है जबकि चार बेटियां पांच माह में एइएस से पीड़ित हुई हैं. पिछले साल 78 एइएस से पीड़ित होने वाले बच्चों में सबसे अधिक बेटियां एइएस से पीड़ित हुई थी. पिछले साल बेटों की अपेक्षा 42 बेटियां एइएस से पीड़ित हुई थी. जिले में 11 बच्चे जनवरी से मई तक पीड़ित हुए हैं जबकि सीतामढ़ी के तीन, शिवहर के दो, वैशाली के एक, गोपालगंज के एक और मोतिहारी का एक बच्चा पीड़ित हुआ है. एसकेएमसीएच के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल शंकर सहनी ने कहा कि इस वर्ष एइएस से लड़कियां अधिक पीड़ित हो रही है. इसका कारण यह भी है कि गांव में अब भी लड़कों को हर वक्त बाहर जाने से नहीं रोका जा रहा है. बच्चों को पोषण देने के लिए चलने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति भी कुछ बेहतर नहीं हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version