जिले में 11 लाख से अधिक युवा वोटर, 80 साल के ऊपर के 62 हजार

जिले में 11 लाख से अधिक युवा वोटर, 80 साल के ऊपर के 62 हजार

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 12:37 AM

जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 34 लाख 14 हजार 396

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जिले के मतदाता सूची का प्रकाशन हो गया है. जिले में 11 लाख से अधिक युवा वोटर है. यह सभी 18 से लेकर 39 वर्ष आयु के वोटर है. इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी भी शुरु हो चुकी है. जिले में अगर उम्र वार मतदाता सूची पर गौर करें तो सबसे अधिक मतदाता 30 से 39 साल के है. इनकी संख्या 10.36 लाख के करीब है. वही दूसरे नंबर पर 40 से 49 साल के वोटर आते है. तीसरे नंबर पर 20 – 29 साल के मतदाता है.80 साल के ऊपर के मतदाता सिर्फ 62 हजार है.जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 34 लाख 14 हजार 396 है.

नेशनल वोटर्स डे युवाओं के लिए खास

25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस भी मनाया जायेगा. इस दिन कई तरह के अलग-अलग कार्यक्रम होते हैं और लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाता है.मतदाता दिवस मनाने के पीछे का संदर्भ भी यही है कि युवा मतदान करें और वोटर कार्ड बनाए, ताकि लोकतंत्र को नई ऊर्जा मिल सके.दरअसल 25 जनवरी 1950 को ही भारत के चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी, इसके बाद 26 जनवरी को देश में संविधान लागू हुआ. इस दिन को पहले सिर्फ याद किया जाता था, लेकिन साल 2011 से इसे एक दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा.

पॉश इलाके में कम हो रहा मतदान, 40 प्रतिशत वोटर टर्न ओवर

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग तरह-तरह के कार्यक्रम कर रहा है. राज्यों से लेकर जिलों तक में पदाधिकारियों से कहा गया है कि वे मतदाताओं को बूथ तक लाने के उपाय करें.मतदाता को जागरूक करने के लिए तमाम तरह के प्रचार प्रसार पर खर्च होता है. इसके बावजूद मतदान प्रतिशत का आंकड़ा नीचे जा रहा है. हाल में हुए तिरहुत स्नातक का चुनाव इसका उदाहरण है.तिरहुत स्नातक उपचुनाव में 10 बजे तक 4.96% वोटिंग हुई है. मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर,वैशाली के कुल 197 मतदान केंद्रों बनाए गए थे. दोपहर तक 16 प्रतिशत मतदान हुआ और वोटिंग समाप्त होने पर कुल 47 प्रतिशत मत डाला गया. जबकि मतदाता पढ़े लिखे स्नातक थे. जिला निर्वाचन कार्यालय ने कम मतदान का वजह जानने के लिए पड़ताल की तो हैरान करने वाली बात सामने आयी. पॉश इलाके में सबसे कम वोट डाले गए. मिठनपुरा इलाके समेत शहर के अन्य पॉश वाले क्षेत्र जिसमें अपार्टमेंट भी शामिल है. वहां सिर्फ 40 प्रतिशत वोटर टर्न ओवर रहा. पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव की बात करें तो मुजफ्फरपुर में 58.10% और वैशाली में करीब 59 फीसदी वोट डाले गए. यानि दोनों लोकसभा वोटिंग में 60 प्रतिशत के आंकड़ा तक नहीं पहुंचा.,एक बार फिर प्रशासन विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया. वोट प्रतिशत बढ़ाना सबसे बड़ी चुनौती है. 7 जनवरी निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद पुरुष निर्वाचकों की संख्या 18 02648, महिला निर्वाचक की संख्या 1611652 है. जिला में मतदाताओं की कुल संख्या 3414396 है.

महिला वोटर की संख्या कम

महिला वोटर की संख्या उनके आबादी के अनुसार नहीं है. इसके लिए प्रशासन महिलाओं के कॉलेज में कैंप लगा नाम जुड़वा रहा है. इसके बाद भी बीते 29 अक्टूबर के प्रारूप प्रकाशन के समय लिंगानुपात 892 था जो बढ़कर अब 894 हुआ है. यानि एक हजार पुरुष की तुलना में 894 महिला वोटर है. हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत पुरुष से अधिक रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version