राखी भेजने के लिए बहनों ने लिया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा, मुजफ्फरपुर में पहुंचाई गईं 15 हजार से ज्यादा राखियां

मुजफ्फरपुर शहर में कई ऑनलाइन कंपनियों द्वारा रोजाना भाइयों के घर राखी पहुंचाई जा रही है. बाहर रहने वाली बहनें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा ले रही हैं. बीते दस दिनों में 15 हजार से अधिक राखियां डिलीवर की गई हैं

By Anand Shekhar | August 13, 2024 10:33 PM
an image

Rakhshabandhan : रक्षाबंधन को लेकर ऑनलाइन कारोबार का इन दिनों काफी क्रेज है. बाहर रहने वाली बहनें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से अपने भाइयोंं को राखी भेज रही हैं. मुजफ्फरपुर शहर में अब तक 15 हजार राखियों की डिलीवरी हो चुकी है. दो-तीन दिनों के अंदर पांच हजार राखियों की और डिलेवरी होने की उम्मीद है. इन दिनों ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से सबसे अधिक राखियों की ही डिलीवरी हो रही है.

पिछले दस दिनों से हो रही डिलीवरी

एक कंपनी के कूरियर एजेंट राधेकृष्ण ने बताया कि पिछले दस दिनों से राखियों की डिलीवरी अधिक हो रही है. कंपनी का निर्देश है कि राखियों की डिलीवरी पहले हो. गोदाम में जैसे ही राखियां आती है, उसकी तुरंत डिलीवरी की जाती है. दूसरी कंपनी के कूरियर एजेंट श्वेताभ मिश्रा ने कहा कि हर साल राखियों की संख्या बढ़ जाती है. इस बार भी अच्छी संख्या में राखियां आ रही हे, जिसकी हमलाेग डिलीवरी करा रहे हैं.

भाइयों को एक साथ मिल रही राखी और मिठाई

विभिन्न कंपनियों ने राखी के साथ मिठाई के पैकेट का पैक तैयार किया है. इस तरह का पैकेट सबसे अधिक पसंद किया जा रहा है. भाइयों को राखी बंधवाने के लिए मिठाई खरीदने की जरूरत नहीं होती. भाई भी इसी प्लेटफॉर्म के जरिये बहनों को उपहार भेज रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Srijan scam: CBI को भेजी जाने वाली रिपोर्ट अटकी, फोन करने पर भी नहीं पहुंच रहे पूर्व DWO

गिफ्ट में वाउचर भेज रहे भाई

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर के नेग के लिए विभिन्न राशियों का रक्षाबंधन कूपन उपलब्ध है. भाई बहनों के लिए विभिन्न कंपनियों से ऑनलाइन निश्चित राशि का वाउचर खरीद कर उसका कोड बहनों को भेज रहे हैं, जिससे बहन उस राशि के जरिये अपने मनपसंद सामान खरीद सके. इससे भाइयों को आसानी हो रही है. बहन को अपने सामर्थ्य के अनुसार राशि भेंट कर रहे हैं. ऑनलाइन व्यवस्था से बहनों को भी आसानी हो गयी है. पहले वह राखी खरीद कर लिफाफे में रख कर डाक से भेजती थीं, लेकिन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से बस उन्हें राखी और मिठाई पसंद करना है.

Exit mobile version