मुजफ्फरपुर. एमआइटी में फाइनल सेमेस्टर में अध्ययनरत 150 से अधिक स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ है. अगले महीने कई और कंपनियां प्लेसमेंट के लिए पहुंचने वाली हैं. इसको लेकर कॉलेज से उनकी बात चल रही है. सत्र 2020-24 के आठवें सेमेस्टर के सिविल ब्रांच के 16, मैकेनिकिल के 45, इलेक्ट्राॅनिक एंड कम्यूनिकेशन के 25, इलेक्ट्रिकल के 25, आइटी के 16, लेदर टेक्नोलाजी के 1 और एमटेक के 2 छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट हुआ है. इनमें से आइटी के तीन छात्रों को सर्वाधिक 7.5 लाख का पैकेज मिला है. इसमें अनिकेत राठौड़, आदित्य सिंह और आयुष राज का नाम शामिल हैं. प्लेसमेंट को लेकर स्टूडेंट्स को साक्षात्कार और अन्य स्किल बेस्ड प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है