प्रतिदिन 150 से अधिक मरीज चर्म रोग की दवा लेने पहुंच रहे सदर अस्पताल
प्रतिदिन 150 से अधिक मरीज चर्म रोग की दवा लेने पहुंच रहे सदर अस्पताल
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
तापमान बढ़ने के साथ ही चर्म रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सदर अस्पताल में रोजाना 150 से ज्यादा मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं. गर्मी का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने लगा है. ओपीडी में हर रोज करीब 150 मरीज दाद, खुजली और लाल दाने निकलने की दवा लेने आ रहे हैं. चिकित्सक का कहना है कि गर्मी बढ़ने के साथ ही मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. तापमान बढ़ने के साथ ही चर्म रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ आरएन शर्मा की मानें तो धूल से भरे इस मौसम की शुरूआत हो चुकी है. अभी से पहले ऐसे मौसम में एलर्जी यानि चर्म रोगियों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
चर्म रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डाॅ. आरएन शर्मा ने बताया कि तापमान में जैसे जैसे बढ़ोतरी होगी वैसे ही सूर्य से होने वाली एलर्जी (फोटोडर्माटाइटिस) में चेहरा लाल हो जाता है. इसके अलावा शरीर पर लाल रंग के दाने निकल जाते हैं. उन्होंने बताया कि सूर्य की रोशनी में समाहित अल्ट्रा वॉयलेट किरणें हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं. गर्मी में इसका प्रभाव काफी ज्यादा बढ़ जाता है. सुबह दस से दोपहर बाद चार बजे तक ये किरणें कुछ ज्यादा ही घातक हो जाती हैं. इसके चलते अधिकांश लोगों को ऐसी समस्याएं होने लगती है. घर से निकलने से 45 मिनट पहले शरीर पर सनस्क्रीन लगा लें. इसके अलावा धूप से बचने के लिए छाते का इस्तेमाल करें. धूप में निकलते समय कॉटन कपड़े पहनें. शरीर को ढक कर रखें. तंग कपड़े नहीं पहनें. इसके अलावा ठंडा पाउडर लगायें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है