-16 को कॉलेज में मिलेगा एडमिट कार्ड-18 से परीक्षा, मुजफ्फरपुर में तीन केंद्र
मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू में 18 नवंबर से शुरू हो रही स्नातक की विशेष परीक्षा में 24 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. विवि की ओर से केंद्रों की सूची तैयार कर ली गयी है. अब एडमिट कार्ड देने की प्रक्रिया चल रही है. बताया गया कि एडमिट कार्ड गुरुवार के बाद कॉलेजों को भेज देंगे. मुजफ्फरपुर में तीन समेत पांच जिलों में 12 केंद्रों पर परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा नियंत्रक डाॅ सुबालाल पासवान ने बताया कि एडमिट कार्ड गुरुवार के बाद कॉलेजों को भेज दिया जायेगा. कॉलेज में इसे प्रिंट आउट कर हस्ताक्षर मुहर के बाद परीक्षार्थियों को दिया जायेगा. तीन वर्षीय स्नातक कोर्स में प्रथम वर्ष की यह आखिरी परीक्षा हो रही है. इसमें कुल चार सत्र के विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा में सत्र 2019-22, 2020-23, 2021-24 व 2022-25 की प्रथम वर्ष की परीक्षा में प्रमोटेड, अनुपस्थित, फेल या छूटे हुए विद्यार्थियों को मौका दिया गया है.इन केंद्रों पर होगी परीक्षा :केंद्र – परीक्षार्थियों की संख्याडॉ जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज मुजफ्फरपुर- 3447श्यामनंदन सहाय कॉलेज मुजफ्फरपुर- 2711एलएनटी कॉलेज मुजफ्फरपुर- 1453एपीजे अब्दुल कलाम डिग्री महाविद्यालय, देवराज रामनगर वेस्ट चंपारण- 1468
एमएस कॉलेज मोतिहारी- 3176एनएन कॉलेज सिंघारा, वैशाली- 1219एसएनएस कॉलेज हाजीपुर- 1743एसआरकेजी कॉलेज सीतामढ़ी- 1033
उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज डुमरा, सीतामढ़ी- 1698पं.उगम पांडेय कॉलेज मोतिहारी- 2810आरएलएसवाइ कॉलेज बेतिया- 1580रामशरण राय कॉलेज पानापुर वैशाली- 2095
कुल- 24433 स्टूडेंट्सडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है