19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज आवंटित होने के बाद 28 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने नहीं कराया नामांकन

कॉलेज आवंटित होने के बाद 28 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने नहीं कराया नामांकन

कई स्टूडेंंट्स ने मनचाहे कॉलेज का विकल्प मिलने की आस में नहीं लिया दाखिला 1.10 लाख स्टूडेंट्स को आवंटित किया गया था कॉलेज, 81 हजार ने लिया नामांकन मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू में स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए 1.10 लाख छात्र-छात्राओं को कॉलेज आवंटित किया गया था. इसमें से 28 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने आवंटित कॉलेजों में नामांकन नहीं कराया है. कॉलेजों की ओर से पहली लिस्ट के आधार पर नामांकित विद्यार्थियों की सूची विवि के पोर्टल पर अपडेट कर दी गयी है. इसके अनुसार सभी विषयों को मिलाकर 81,667 छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया है. वहीं 28 हजार 956 छात्र-छात्राओं ने दाखिला नहीं लिया. इसमें से अधिकतर स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो मनचाहा कॉॅलेज में नामांकन लेना चाहते हैं. उन्हें उम्मीद है कि ऑनस्पॉट राउंड में मनचाहा कॉलेज मिल जाएगा. विवि की ओर से एक से दो दिनों में दूसरी मेधा सूची जारी कर दी जाएगी. इसमें पहली सूची में नामांकन नहीं कराने वाले विद्यार्थियों को मौका नहीं दिया जाएगा. डीएसडब्ल्यू प्रो.बीएस राय ने कहा कि शीघ्र विवि की ओर से दूसरी मेधा सूची जारी की जाएगी. आर्ट्स में सर्वाधिक नामांकन : पहली सूची के आधार पर नामांकन के आंकड़ों के अनुसा कला संकाय में सर्वाधिक 63 हजार विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. वहीं विज्ञान में करीब 13 हजार और शेष स्टूडेंट्स ने कॉमर्स में दाखिला लिया है. आर्टस में इतिहास विद्यार्थियों की पहली पसंद बना. इसमें 16993 स्टूडेंट्स ने दाखिला लिया. वहीं साइंस में जूलॉजी में सर्वाधिक 5879 स्टूडेंट्स ने नामांकन कराया. हिंदी, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, भूगोल और अंग्रेजी में विद्यार्थियों की रूचि दिखी है. एक जुलाई से कक्षाओं का होना है संचालन : विवि की ओर से एक जुलाई से नए सत्र की कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाना है. इसको लेकर पूर्व में ही एकेडमिक कैलेंडर जारी किया जा चुका है. अबतक दूसरी सूची जारी नहीं हुई है. जबकि, तीन बार मेधा सूची जारी की जानी है. ऐसे में 10 दिनों में दो बार मेधा सूची जारी करने और इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया को पूर्ण करना चुनौतीपूर्ण है. इसके बाद बचे हुए सीट पर नामांकन को लेकर विवि ऑनस्पॉट नामांकन पर भी विचार कर सकता है. ऐसे में उम्मीद है कि नामांकन की प्रक्रिया के साथ-साथ कक्षाएं शुरू की जाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें