टोल प्लाजा पर कटे चालान की रोज 50 से अधिक शिकायत

टोल प्लाजा पर कटे चालान की रोज 50 से अधिक शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 9:49 PM

:: अगले सप्ताह तक टोल प्लाजा पर कटे चालान पेमेंट की सुविधा होगी शुरू

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए बना नियम लोगों के लिए जंजाल बनता जा रहा है. पिछले हफ्ते टोल प्लाजा पर परिवहन विभाग का ई-डिटेक्शन सेल गाड़ी के फिटनेस, परमिट, इंश्योरेंस व प्रदूषण फेल होने पर चालान काट रहा है. लेकिन उस चालान को जमा करने में वाहन मालिकों को परेशानी हो रही है. अब तक भुगतान का सिस्टम शुरू नहीं हो सका है. ऐसे में लोग परिवहन विभाग का चक्कर काट रहे हैं. प्रतिदिन करीब 50 से अधिक शिकायत जिला परिवहन कार्यालय में पहुंच रही है. पटना मुख्यालय में अब तक ऑनलाइन माध्यम से 15000 से अधिक शिकायत पहुंच चुकी है. डीटीओ ऑफिस जब लोग इसकी जानकारी लेते पहुंचते हैं तो उन्हें बताया जाता है, मुख्यालय इससे अवगत है वहां इस दिशा में कार्रवाई चल रही है. डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि यह मामला मुख्यालय स्तर का है, जहां कार्रवाई चल रही है. लोगों की अधिक शिकायत की जानकारी भी दी जा चुकी है. जल्द चालान के पेमेंट गेटवे शुरू होने की बात कही गयी है.

इस तरह की आ रही शिकायत

– मोतीपुर निवासी भोला राय बोलेरो चलाते हैं और इनकी गाड़ी का दो अलग अलग दिन में 10 और 11 हजार का चालान कट गया है. चालान कटने के बाद यह जब जमा करने जाते है तो जमा नहीं हो पा रहा है, इस कारण इनका प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है. ऐसे अब इन्होंने अपनी गाड़ी को घर पर ही छोड़ रखा है. चाहकर भी अब ये गाड़ी नहीं निकाल सकते है. डर इस बात का है कि अभी तो दो मैसेज आया, पता नहीं और कितनी बार चालान कटा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version