आखिरी दिन 50 हजार से अधिक फॉर्म जमा होने की होगी जांच
तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी उप चुनाव के लिए वोटर बनाने के लिए जमा होने वाले आवेदन की आखिरी तिथि 3 सितंबर थी.
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी उप चुनाव के लिए वोटर बनाने के लिए जमा होने वाले आवेदन की आखिरी तिथि 3 सितंबर थी. इसी दिन अचानक 50 हजार से अधिक फॉर्म जमा होने की जांच शुरू हो गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग को मिली शिकायत के बाद जांच के आदेश दिये गये हैं. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह आयुक्त तिरहुत प्रमंडल सरवणन एम ने चारों जिले के डीएम को अपने स्तर से इसकी जांच कर रिपोर्ट देने की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके बाद जिला स्तर पर इंटरनल कमेटी बनाकर जांच शुरू हो गयी है. किस काउंटर पर सबसे अधिक फॉर्म आखिरी दिन जमा हुआ, इसका लेखा-जोखा तैयार किया जा रहा है. मंगलवार शाम इसको लेकर एक मीटिंग भी हुई. बता दें कि राजद सहित कई राजनीतिक पार्टी एवं उम्मीदवारों की तरफ से इसकी लिखित शिकायत की गयी है कि अचानक आखिरी दिन 50 हजार से अधिक फॉर्म कैसे जमा हो गया. इसके बाद जांच के आदेश दिये गये हैं. बता दें कि इस बार जो वोटर बनने के लिए आवेदन फॉर्म जमा हुआ है, वह अब तक के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कुल 1.19 लाख के आसपास फॉर्म जमा किये गये हैं. सबसे अधिक फॉर्म मुजफ्फरपुर में जमा हुआ है. दूसरे नंबर पर वैशाली व तीसरे नंबर पर सीतामढ़ी है. वैशाली व सीतामढ़ी जिले में जो आवेदन जमा हुआ है. इसका अंतर काफी कम है. चौथे नंबर पर फॉर्म जमा करने में शिवहर जिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है